जलालपुर अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष को लेकर दो जिलाध्यक्ष आमने-सामने हो गए हैं । जहां वर्तमान जिलाध्यक्ष अपने को मौजूदा जिला अध्यक्ष साबित करने में जुटे हैं वहीं दूसरे जिला अध्यक्ष अब अपने को जिलाध्यक्ष बता रहे हैं । अब ऐसे में दोनों जिलाध्यक्ष आमने-सामने हो गए हैं। मामला जलालपुर का है विदित हो कि उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष रहे राजेश मिश्रा उर्फ मन्नू मिश्रा के निधन के बाद उनके पुत्र हिमांशु मिश्रा को जिला अध्यक्ष 2024 से 2027 के लिए मनोनीत किया गया था जो अपने पद पर रहकर कार्य भी कर रहे हैं । लेकिन इसी बीच नगर के ही भाजपा नेता आनंद जायसवाल अपने को नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बताने में जुटे हैं इतना ही नहीं इनके द्वारा जिला अध्यक्ष के होल्डिंग्स भी बनवा लिए गए हैं अब ऐसे में यह देखना है की एक ही संगठन के दो-दो जिला अध्यक्ष कैसे कार्य करेंगे । वही जिला अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा ने बताया कि मैं अभी भी हूं लेकिन यह अफवाह कहां से शुरू हुआ है इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है अभी तक किसी दूसरे जिला अध्यक्ष का चयन नहीं हुआ है। वही नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने बताया कि मेरा जिला अध्यक्ष के पद पर चयन हो चुका है मेरे अलावा अब यहां कोई दूसरा जिला अध्यक्ष नहीं है फिलहाल दोनों लोग अपने-अपने पद की दावेदारी करने में जुटे हुए हैं।