Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या दिव्यांग बच्चों को किया गया उपकरणों का वितरण

दिव्यांग बच्चों को किया गया उपकरणों का वितरण

0

अयोध्या। ब्लॉक संसाधन केंद्र कुचेरा में 06 से 14 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों को निशुल्क उपकरण वितरित किया गया। कैम्प की शुरूआत एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कंपोजिट विद्यालय कुचेरा के बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शिवाकांत द्विवेदी द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की दिव्यांग बच्चों हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे स्माइल ट्रेन के माध्यम से कटे-फटे हुए होंठ व तालु हेतु निःशुल्क सर्जरी, एस्कोर्ट अलाउन्स व स्टाइपेंड भत्ता व कॉक्लिर इम्प्लांट जैसी सर्जरी के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम के दौरान एसडीएम मिल्कीपुर ने स्टीफेन हॉकिन्स एवं दिव्यांग आईएएस सुहास एल वाई का उदाहरण देते हुए सभी अभिभावकों से अपील की कि वे इन उपकरणों का उपयोग करते हुए अपने बच्चों को विद्यालय में नियमित रूप से भेजने का प्रयास करें।

वितरण कैम्प मे एलिम्को टीम के अशोक प्रताप सिंह एवं अवनीश कुमार, हंजला इरशाद की अगुवाई में 48 एम आर कीट,10 ट्राईसाइकिल, 15 व्हील चेयर,36 हियरिंग ऐड,11 सी पी चेयर, 6 रोलेटर, 4 बैसाखी, 10 एल्बो कर्च,13 कैलीपर्स, 01 सुगम्य केन,4 ब्रेल किट,1 स्मार्ट केन सहित कुल 159 उपकरणों का वितरण किया गया।

कैम्प में गणेश प्रताप सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ विवेक कुमार श्रीवास्तव, रामकुमार मिश्रा, सुनील बौद्ध, सत्य प्रकाश सिंह, वीरेंद्र कुमार, देवकांत मिश्र, मनिकराम, महेंद्र पाठक , रामकुमार मिश्रा, विनोद कुमार, प्रवीण यादव, महेंद्र प्रताप, बीना वर्मा, मधुरिमा पाण्डेय, रेखा देवी,पूनम राय एवं कंपोजिट विद्यालय कुचेरा के समस्त शिक्षकों उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version