जलालपुर अम्बेडकर नगर। नगर से अयोध्या बारात गये बुजुर्ग की गोसाईगंज में रेलवे क्रासिंग पार करते समय ट्रेन से कट कर दर्दनाक मौत हो गयी। नगर जलालपुर के मोहल्ला नीमतल निवासी मो.नसीम 65 साल मंगलवार को मुहल्ले से एक बारात गये थे बारात अयोध्या जा रही थी। दिन में दो बजे जब बारात टंडौली रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची तो रेलवे फाटक बंद होने की वजह से बारात की सभी गाड़ियां रेलवे फाटक खुलने का इंतेजार करने के लिए रुक गयीं। कुछ बाराती गाड़ी से उतर भी गये। जिन में से मृतक मो.नसीम भी शामिल थे और वह बंद फाटक को पार करने लगे और जैसे ही पटरी पर पहुंचे ट्रेन की चपेट में आगये और शरीर कई टुकड़ों में बंट गया। बुजुर्ग की मौत की खबर मोहल्ले में पहुंचते ही कोहराम मच गया।मंगलवार देर शाम तक शव जलालपुर नहीं पहुंचा था ।