◆ श्रद्धालु राम मंदिर नही ले जा सकेंगे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बैग, मोबाइल एवं प्रसाद
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में प्रशासन एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मध्य बेहतर समन्वय बनाने के लिए गठित समन्वय समिति की बैठक श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित एलएनटी सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें श्रीराम जन्मभूमि परिसर के सुरक्षा एवं बेहतर ढंग से आने वाले श्रद्वालुओं को सुगमता पूर्वक दर्शन हो सकें इसके लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जन्मभूमि के अंदर श्रद्वालु किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बैग, मोबाइल एवं प्रसाद लेकर अन्दर नही जायेंगे। आने वाले श्रद्वालुओं एवं भक्तगणों को दर्शन के पश्चात निकास मार्ग पर ट्रस्ट द्वारा प्रसाद का वितरण किया जायेगा। दर्शन हेतु आने वाले विकलांग, वृद्व दर्शनार्थियों के लिए गोल्फ कोर्ट (ई-रिक्शा) की भी व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के जूते चप्पल रखने आदि की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। जिससे दर्शन में कम से कम समय लगे।
मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये है बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस के साथ साथ सीआरपीएफ, पीएसी आदि बलों के जवान तैनात है। उन्हें सख्त हिदायत दी गयी है कि आने वाले श्रद्वालुओ के साथ पुलिस मित्र के रूप में व्यवहार कर श्रद्वालुओं की जो भी जिज्ञासा हो उसे वहां पर तैनात जिला प्रशासन के अधिकारी एवं पुलिस के जवान धैर्यता के साथ सुने और उनकी जिज्ञासा के बारे में विस्तार से बतायें।