लखनऊ। नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के अंतर्गत गोमती नगर स्थित एक होटल में विक्रेता-उपविक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आंचलिक प्रबंधक, लखनऊ डीके सिंह की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि के रुप में पंकज विजयवर्गीय राज्य प्रबंधक उत्तर प्रदेश मौके पर उपस्थित रहें। एस के सिंह कृषि सेवाएं लखनऊ, अनिवेश कुमार राज्य समन्वय, प्रवीन राठी एबीडी विभाग, प्रबंधन प्रशिक्षु श्रवण कुमार मौजूद रहे।
कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में विशिष्ट अतिथि डॉ वाई के शर्मा, निदेशक चंद्र भानू गुप्ता कृषि स्नाकोत्तर कॉलेज, बीकेटी, लखनऊ एवं सीए प्रशान्त डालमिया भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला महेश कुमार जिला प्रभारी लखनऊ, शेखर तिवारी जिला प्रभारी अयोध्या, गंगेश शुक्ला जिला प्रभारी कानपुर व कार्यालय स्टाफ ने संयुक्त रूप से किया था।
सीए प्रशांत डालमिया ने जीएसटी, टैक्सेशन, ई वेय बिल की उन चुनिंदा बातों पर विक्रेताओं का ध्यान आकृष्ट किया, जिसकी जानकारी व्यावसायिक मामलों में जरूर होनी चाहिए। कई विक्रेताओं ने अपनी टैक्स संबंधी समस्याओं पर वैचारिक आदान-प्रदान किया। राज्य प्रबंधक उत्तर प्रदेश पंकज विजयवर्गीय ने अपने उद्बोधन में विक्रेताओं का व्यापक उत्साहवर्धन किया तथा आश्वस्त किया कि एनएफएल आपकी कंपनी है और सदैव बनी रहेगी। आंचलिक प्रबंधक डीके सिंह ने कार्यक्रम के अध्यक्ष के तौर पर विक्रेताओं को आश्वस्त किया कि आपकी अपेक्षाओं के अनुरूप सभी को उर्वरक आपूर्ति देने में कंपनी खरी उतरेगी। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी लखनऊ महेश कुमार ने किया।