Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या आगामी सात दिसम्बर को साहबगंज से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च करेंगे व्यापारी

आगामी सात दिसम्बर को साहबगंज से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च करेंगे व्यापारी

0

अयोध्या । व्यापार मंच के अध्यक्ष सुशील जायसवाल ने बताया कि 7 दिसंबर को साहबगंज राम जानकी मंदिर से लगभग 51 लोग अपनी मांगों को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय तक पद मार्च करेंगें। जिसका उद्देश्य प्रशासन द्वारा जबरदस्ती, बिना अच्छे मुआवजे दिए अनुमति लेने का दबाव बनाया जाना है।

उन्होंने बताया कि अपने बाबा परबाबा व जीवन भर की पूंजी से बनाया हुआ दुकान मकान, भूमि कौड़ियों के भाव चले जा रहा है। सरकार या स्पष्ट नहीं कर रही है कि रामपथ चौड़ीकरण में उनकी क्या योजनाएं हैं कहां-कहां पर वह क्या-क्या स्थापित करेंगे प्रशासन की तरफ से जनता को गुमराह किया जा रहा है, गांव में आबादी की भूमि पर कब्जे के बाद वहां पर मकान देने की व्यवस्था बनी है जिसको सरकार घरौनी के रूप में जनता के सामने प्रस्तुत किया है परंतु शहर में जो लगभग 100 साल 70 साल से रह रहे हैं

उनके लिए इस प्रकार की कोई व्यवस्था सरकार द्वारा लागू नहीं की गई उल्टा उनके जो भवन दुकान हैं जो उनकी भूमि जो उनके पूर्वजों के समय से स्थापित है उस जमीन का उत्तराधिकारी बताने से भी मना किया जा रहा है प्रशासन द्वारा यह कहा जा रहा है कि आप इस भूमि के मालिक नहीं है जनता को मलबे का पैसा मुआवजे के रूप में दिया जा रहा है जिससे वे सड़क पर आने की कगार पर हो गए है। सुशील जायसवाल ने बताया कि यह समस्या हमारी नहीं रामपथ की ही नहीं आने वाले समय में पूरे अयोध्या जनपद की होगी सरकार की योजना गलियों को 20 मीटर चौड़ा करने की है, सरकार हर प्रकार से जनता का उत्पीड़न कर रही है जिस में मुख्य भूमिका प्रशासन की दिख रही है की बैठक में मुख्य रूप से,सुभाष गुप्ता,बसंत गुप्ता,रमेश जायसवाल, अमित शर्मा बंटी, राजेश जायसवाल, पंकज, अशोक सिंह, अयोध्या जिले से दर्शन नगर सहादतगंज अयोध्या समस्त जगह के व्यापारी व आम जनमानस मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version