Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या डीपीआर से ज्यादा जमीन अधिग्रहीत करने का व्यापारियों का आरोप, मुख्यमंत्री से...

डीपीआर से ज्यादा जमीन अधिग्रहीत करने का व्यापारियों का आरोप, मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का करेंगे प्रयास

0
Ayodhya Samachar

अयोध्या । भक्तिपथ व रामपथ में होने वाले चौड़ीकरण में डीपीआर से ज्यादा जमीन अधिग्रहीत करने का आरोप प्रशासन पर यहां के व्यापारी लगा रहे है। इन्हीं आरोपों को लेकर अयोध्या उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता ने प्रेसवार्ता की। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी के साथ समन्वय बैठक में भक्तिपथ की चौड़ाई 13 मीटर,रामपथ की चौड़ाई 20 मीटर तय होने के बावजूद भक्तिपथ पर 14 मीटर लिया जा रहा है एवं रामपथ पर 24 मीटर की मुनादी कराया जाना प्रशासन की वादा खिलाफी है।प्रशासन भक्तिपथ पर गैरकानूनी रूप से डीपीआर से ज्यादा कई जगह जमीन अधिग्रहण कर रहा है।

राम नारायन मौर्या ने कहा जब कार्ययोजना सहमति के आधार पर कराना तय हुआ है तो जन्मभूमि बाजार के दुकानदारो से अभी सहमति ना बन के बावजूद प्रशासन डराधमका कर आधार पासबुक/सहमति हासिल करने का प्रयास कर रहा है। मना करने पर जबरिया उपरोक्त बाजार को सील कर नया वैकल्पिक दर्शन निकासी मार्ग खोल दिया है जिससे हम लोगो की जीविका पर संकट आ गया है। प्रशासन के तानाशाही रवैये के खिलाफ व्यापारी 17 नवबंर को लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी पीड़ा कहेगे। अनुपम मिश्रा ने कहा कि बाजार के 15 दुकानदारो का किरायेदारी का मामला सिविल जज जूनियर डिविजन के यहां 2016 से कोर्ट में है ओर स्टे प्राप्त है। बीस साल से किरायेदारी की रसीद है नगर निगम असिसमेंट मे सभी लोगो का नाम दर्ज होने के बावजूद प्रशासन द्वारा उपरोक्त कब्जा को अवैध बताकर जबरिया गिराने की मुनादी कराया जाना गलत है। बृजकिशोर पाडे ने कहा पुराने सर्किल रेट के बजाय नये सर्किल रेट से चार गुना जमीन का मुवाअजा दिया जाना चाहिए। शैलेन्द्र गुप्ता ने राजद्वार पार्क के पास बन रही अस्थायी दुकानो को रास्ता कनकभवन से नजरबाग रास्ते पर खोलने की बात कही। संजय गुप्ता ने कहा दुकानो को तोड़फोड़ के पहले प्रशासन ने मकानमालिक से मौखिक समझौता कराया था कि पुर्ननिर्माण किरायेदार करा सकते है लेकिन अब दुकान टूटते ही मकानमालिक नयी किरायेदारी नया ऐग्रीमेंट की बात करने लगा है।इधर कुछ दिनो से उपरोक्त दोनो कार्ययोजना में प्रशासन तय मसौदे से वादा खिलाफी कर डराधमका कर व्यापारी समाज को हैरान परेशान किये है। इस अवसर पर शिव नारायण पटेल,पुरष्षोतम झा,विजय गुप्ता,अभिषेक मौर्या ,मुन्ना मौर्या,जगन्नाथ यादव आदि शामिल रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version