Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अवध विश्वविद्यालय में टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग का हुआ समापन

अवध विश्वविद्यालय में टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग का हुआ समापन

0

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग के सभागार में टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग के तृतीय बैच के प्रशिक्षण का समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित रहे। उन्होंने ने कहा कि गाइडिंग पर्यटन की आत्मा है। इसके लिए गाइड को कम से कम दो भाषा पर पकड़ बनानी होगी। छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रो0 दीक्षित ने कहा कि टूरिस्ट गाइड में प्रजेंस ऑफ माइंड का होना नितान्त आवश्यक है। ये टूरिस्ट को जो भी जानकारी दे उसे संदर्भ के साथ दे। इससे टूरिस्ट गाइड की मांग बढ़ेगी। कार्यक्रम में प्रो0 दीक्षित ने कहा कि पर्यटन का सिद्धांत है रिपीट टूरिज्म। इस सिद्धान्त को सभी टूरिस्ट गाइड को फॉलो करना चाहिए। इससे पर्यटक बार-बार अयोध्या आने को प्रेरित होगा। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट को कभी मिसगाइड नहीं करना चाहिए और न ही धोखा देना चाहिए। टूरिस्ट के अन्दर हर बार एक नई फिलिंग लानी होगी ताकि उसकी पहचान हमेशा बनी रहे। कार्यक्रम में प्रो0 दीक्षित ने कहा कि विदेशों में गाइड की मांग बहुत पहले से है लेकिन भारत में गाइड का कांसेप्ट और टूरिज्म कोर्स बहुत देर से शुरू हुआ जिसकी वजह से भारत में पर्यटन अभी पीछे है। इसे आगे बढ़ाने में टूरिस्ट गाइडो की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। इसके लिए टूरिस्ट गाइड को इस क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को समझना होगा।
कार्यक्रम में व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने पूर्व कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपका अनुभव से निश्चित ही यहां के विद्यार्थियों में प्रेरणा स्त्रोत बनेगा एवं अत्यंत लाभकारी होगा। टूरिस्ट के क्षेत्र में गाइड की महती भूमिका होती है। निश्चित ही अयोध्या में पर्यटन को नया आयाम देंगे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके उपरांत अतिथि स्वागत स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रो0 अशोक शुक्ला, प्रो0 नीलम पाठक, डॉ0 राणा रोहित सिंह, डॉ0 सुरेन्द्र मिश्रा, डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 आशुतोष पांडेय, डॉ0 रामजीत सिंह यादव, इंजीनियर परिमल त्रिपाठी, इंजीनियर रमेश मिश्रा, इंजीनियर विनीत सिंह, डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 आशीष पटेल, डॉ0 श्रीष अस्थाना, डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 दीपा सिंह, डॉ0 कविता श्रीवास्तव, डॉ0 अनिता मिश्रा, डॉ0 प्रियंका सिंह, डॉ0 रविन्द्र भारद्वाज, डॉ0 अनुराग तिवारी, डॉ0 रामजी सिंह, आशीष मिश्रा, डॉ0 प्रवीण राय, सूरज सिंह, डॉ0 हर्षवर्धन, जूलियस कुमार, योगेश दीक्षित सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी तथा प्रशिक्षु गाइड व पूर्व प्रशिक्षित गाइड उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version