सोहावल, अयोध्या । शुक्रवार की शाम सरयू नदी में स्नान करने गए तीन दोस्तों में दो छात्र नदी की तेज धार में बह गए। हादसा सोहावल थाना क्षेत्र के पम्पिंग कैनाल के पास हुआ। डूबने से 16 वर्षीय शिवांश शुक्ला रौनाही और 17 वर्षीय हर्ष सिंह पूरा काशीनाथ थाना कैंट की मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा मित्र प्रफुल्ल चौरसिया, मुमताज नगर किनारे खड़ा रह गया और पूरी घटना को बेबसी से देखता रहा।
रातभर चला सर्च ऑपरेशन, सुबह मिले शव

डूबने की सूचना मिलते ही रौनाही पुलिस के साथ एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ सदर योगेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार, और थाना प्रभारी सुमित श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम की मदद से रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन रात में सफलता नहीं मिली। शनिवार सुबह दोनों छात्रों के शव नदी से बरामद किए गए।
