अयोध्या। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अशफाक उल्ला खान की शहादत दिवस के मौके पर शहीद अशफाक उल्ला शोध संस्थान ने प्रेस क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें तीन विभूतियों को माटी रतन सम्मान से नवाजा गया। हिंदी साहित्य में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, उर्दू में प्रो याकूब यावर व लोक कला में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को माटी रतन सम्मान से सम्मानित किया गया।
पिछले 24 वर्षों से शहीद अशफाक उल्ला शोध संस्थान यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
माटी रतन सम्मान पाकर नेहा सिंह राठौर काफी उत्साहित नजर आई उन्होंने बताया कि आज मुझे यह सम्मान पाकर बहुत गौरव महसूस हो रहा है। अयोध्या में राम पथ चौड़ीकरण से परेशान लोगों के लिए उन्होंने कहा कि जैसे वह सभी परेशान है वैसे मैं भी परेशान हूं। उन्होंने कहा कि इस समय मैंने भोजपुरी मैं अश्लीलता समाप्त करने के लिए मुहिम छेड़ी है जिसमें बहुत जल्दी कामयाबी मिलने वाली है। लोक गायिका ने कहा कि मेरे कई नए-नए लोकगीत जल्द ही आ रहे हैं जो कि लोगों की आम समस्याओं से जुड़े हैं।