Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या वैदिक शिक्षा को जनमानस तक पहुंचाने पर हुआ विचार

वैदिक शिक्षा को जनमानस तक पहुंचाने पर हुआ विचार

0

अयोध्या। श्रीराम वेद विद्यालय में अभिभावक सम्मेलन का रविवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ। अतिथि परिचय के बाद वैदिक शिक्षा प्रणाली के गुणात्मक विकास पर विचार हुआ कि आज के आधुनिक परिवेश में कैसे वैदिक शिक्षा को जनमानस में सुगमता से पहुंचाए।
सम्मेलन के दौरान वैदिक शिक्षा के प्रचार-प्रसार एवं वेद अनुरूप वातावरण बनाने के लिए अपने घर पर बालक के व्यायाम की व्यवस्था शुद्ध एवं सात्विक भोजन खिलाने, बालकों के लिए उचित दिनचर्या का निर्माण, बच्चों मे सेवा का भाव जागृत करना, स्वावलंबन आदत का निर्माण करना, बालकों की समस्या के दौरान मित्रवत व्यवहार करने, मोबाइल से दूर रखने का आग्रह किया। सम्मेलन में हरीशंकर पालक वेद विद्यालय, विनय जायसवाल, विक्रमा प्रसाद पाण्डेय सचिव महर्षि वसिष्ठ विद्या समिति, राधेश्याम सहसचिव, महर्षि वशिष्ठ विद्या समिति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सामवेदाचार्य ऋषभ ने किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version