Home News पचास लाख कीमत की हनुमान जी की मूर्ति बेचने जा रहे थे...

पचास लाख कीमत की हनुमान जी की मूर्ति बेचने जा रहे थे लखनऊ, पुलिस ने पकड़ा

0

◆ अष्टधातु से निर्मित है मूर्ति,


अयोध्या। पचास लाख कीमत की अष्टधातु निर्मित हनुमान जी की मूर्ति के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर अयोध्या लखनऊ हाइवे पर लखौरी तिराहा के पास से चेकिंग के दौरान तीन लोगों को रोकने पर उन्होंने भागने की कोशिश की जिन्हें पुलिस ने दौड़ा का पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पिटठू बैग से अष्टधातु की बनी हनुमान जी की मूर्ति बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में कृष्णा कुमार पुत्र सियाराम, चांदपुर हरवंश पूराकलंदर, आदर्श उपाध्याय पुत्र चन्द्रजीत उपाध्याय जेरूवा थाना बीकापुर, तथा मनीष कुमार पुत्र विजय पाल कोरी बेलघरा गदोरहवा तारून शामिल है।

एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि आरोपियों ने पूंछतांछ में बताया कि गैंग के सरगना गोलू पाण्डेय ने उन्हें यह मूर्ति दिया था। गोलू ने गिरफ्तार आरोपियों से मूर्ति लेकर लखनऊ में मिलने को कहा था। गोलू पाण्डेय द्वारा मूर्ति का एक हिस्सा नमूने के रूप में लखनऊ भेजा गया था। जहां से जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त मूर्ति अष्टधातु की है तथा इसकी कीमत अन्तर्राष्टीय बाजार में लाखों की है। आरोपियों द्वारा बताया गया कि गोलू पाण्डेय के बुलाने पर मूर्ति को लेकर लखनऊ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि गैंग का सरगना गोलू पाण्डेय अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मूर्ति गोलू को कैसे मिली इसकी विवेचना की जा रही है।

 गोलू पाण्डेय पर अयोध्या के विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है। कृष्णा कुमार तथा आदर्श उपाध्याय पर भी एक-एक मुकदमा दर्ज है। मामले में भा.न्या.स. धारा 317 (2), 317 (3), 317(4), 317(5)तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version