अयोध्या। आजमगढ़ की घटना का विरोध अयोध्या में भी दिखाई देगा। घटना के विरोधस्वरुप 8 अगस्त को प्रदेश के सभी निजी स्कूलों बंद करने का आवाहन किया गया है। जिसमें अयोध्या के भी निजी स्कूल बंद रहेंगे। निजी स्कूल एसोसिएशन अयोध्या के मंत्री व उदया पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक डा चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि स्कूलों में शिक्षण कार्य बंद करने के बाद काली पट्टी बांधकर शिक्षक अपना विरोध जतायेंगे। शासन 14 अगस्त तक का समय दिया जायेगा। इसके बाद देश व्यापी आन्दोलन चलाया जायेगा।
उन्होने कहा कि प्रिंसपल व क्लास टीचर पर कार्रवाई के पहले पुलिस की जांच होना चाहिए था। आजमगढ़ की घटना से हर कोई दुखी है। हम सभी पीड़ित परिवार के साथ है। परन्तु बिना जांच किसी पर कार्रवाई गलत है। उन्होने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अभिभावकों को आगे आना पड़ेगा। स्कूल के अनुशासन का पालन अभिभावकों को भी कराना चाहिए। जैसे 18 वर्ष के बच्चों को वाहन देने पर रोक है। परन्तु अभिभावक बच्चों को वाहन दे देते है। जिसे स्कूल तक लाने के बजाय बच्चे दूर खड़ा करते है। स्कूल आते समय अगर कहीं कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। ऐसे में स्कूल में अनुशासन रख पाना ही दिक्कतों भरा हो जायेगा।