अयोध्या। राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण में परकोटा निर्माण की तैयारी प्रारम्भ हो गई। पूर्व की डिजाइन के अनुसार ही परकोटे का निर्माण होगा। राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि परकोटा निर्माण में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नही किया गया है। जिस तरह के परकोटा निर्माण का डिजाइन था वैसा ही बनेगा।
उन्होनें बताया की परकोटा 14 फीट चौड़ा होगा। यह चारों दिशाओं में आयताकार होगा। पैदल चलने पर लगभग 800 मी की दूरी तय करना पड़ेगा। परकोटे के चारों कोनों पर एक-एक मंदिर तथा उत्तर और दक्षिण दिशा के मध्य एक -एक मंदिर बनेगें। इस प्रकार परकोटे में कुल 6 मंदिर बनेगें। परकोटे की दीवालों पर चित्रकारी होगी। इसमें लगभग 150 चित्र बनाए जाएंगे। ट्रस्ट की बैठक में इस पर चर्चा हो रही है। इसके विस्तारीकरण की कोई योजना नही है।