◆ दीपोत्सव पर जलते हैं दीप तो सपा मुखिया और पाकिस्तान को होती है तकलीफः सीएम
◆ सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के विकास के लिए एक हजार करोड़ से अधिक की 83 परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास
अयोध्या। मिल्कीपुर के विद्या इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में सपा पर आक्रामक रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुर्गों पर की गई कार्रवाई तो सरगना कहता है कि अयोध्या में जमीन घोटाला हुआ है सीएम ने कहा कि सपा के लोग गोतस्करी, वनों की कटान, जमीन कब्जा कराते थे, लेकिन आज जमीनों से कब्जे हट चुके हैं। सरकार ने 2017 के बाद एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाया और सपा के भूमाफिया-गुंडों से 64 हजार हेक्टेयर लैंड को मुक्त कराया। भदरसा में भी जमीनों को कब्जामुक्त कराया गया है। गुर्गों से जमीन मुक्त कराने पर परेशानी हुई तो सरगना कहता है कि अयोध्या में जमीन घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में जमीन घोटाला नहीं हुआ, बल्कि किसानों को 1700 करोड़ रुपये मुआवजा बांटा गया है। यह लोग अपने गुर्गों के काले कारनामों के पक्ष में बोल रहे हैं। एक भी मामला ऐसा नहीं है, जहां पीड़ित को मुआवजा न मिला हो। जिस अयोध्या को इन्होंने रामभक्तों के लहू से सींचा था, वहां 22 जनवरी से अब तक तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालु भगवान रामलला के दर्शन कर चुके हैं।
