◆ कोतवाली बीकापुर में दोनो पक्षों के एक दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
◆ इस दौरान बाईको में तोड़फोड़ व फायरिंग किए जाने का लगा था आरोप
बीकापुर/अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र के रुसिया माफी के पास तमसा नदी समीप शनिवार दोपहर दो गुटो के बीच वर्चस्व को लेकर मारपीट थी। मारपीट के दौरान बाइकों में तोड़फोड़ और हवाई फायरिंग किए जाने का आरोप भी लगा है। कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धारा में रिपोर्ट दर्ज किया है। कोतवाली के उप निरीक्षक की तहरीर पर यह मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
कोतवाली के उप निरीक्षक अरुण कुमार द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार वह पुलिस कर्मियों के साथ शनिवार को भारती इंटर कालेज बीकापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मौजूद था। कार्यक्रम समाप्त हो जाने के बाद क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था। कोतवाली क्षेत्र के पुहुपी के पास गस्त करता हुआ जा रहा था इसी दौरान करीब 2 बजे रूसियामाफी कालेज के तरफ से शोरगुल की आवाज सुनाई दी। जब वह लोग आगे बढ़े तभी फायर होने की आवाज सुनाई दी। जब उदय महाविद्यालय रुसियामाफी के पास पहुंचे तो देखा कि तमसा नदी की तरफ जाने वाले सार्वजनिक रास्ते पर लड़कों के दो गुट आपस में विवाद कर रहे हैं। जिससे आसपास के खेतों के किसान व राहगीर तथा कालेज के छात्रों का आवागमन बाधित हो गया तथा उनके विवाद से शांति व्यवस्था भंग होने का खतरा बन गया। पुलिस कर्मियो ने दोनों पक्षों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों पक्ष शांत न होकर और अधिक उग्र होकर हंगामा करने लगे। सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया गया तो दोनों पक्ष भाग गए।
मामले में पुलिस द्वारा एक पक्ष के विकास मिश्रा निवासी कहुआ थाना इनायत नगर, सुधांशु तिवारी निवासी मवई कला थाना इनायत नगर, सोनू तिवारी निवासी भागीपुर इनायत नगर, शुभम मिश्रा निवासी कहुआ इनायत नगर, गौरव पांडेय निवासी शाहगंज इनायत नगर, समीर पठान निवासी कोटवा इनायत नगर, पियूष शुक्ला निवासी कुचेरा इनायतनगर, रोहित यादव निवासी अज्ञात इनायतनगर, सूरज निवासी अज्ञात इनायत तथा दूसरे पक्ष के शिवम यादव निवासी पलिया जगमोहन थाना इनायत नगर, आलोक यादव निवासी पलिया जगमोहन इनायतनगर, व तीन चार अन्य साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किया है। बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर विवाद हो रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी आरोप है कि द्वितीय पक्ष द्वारा हवाई फायर किया गया। पुलिस द्वारा कुछ आरोपियों को पड़कर पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।