Home Uncategorized सरकारी जमीन पर अवैध कब्जेदारों व मनरेगा मजदूरों के बीच जमकर हुआ...

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जेदारों व मनरेगा मजदूरों के बीच जमकर हुआ विवाद

0

◆ पुलिस ने दर्ज़ किया मुकदमा


जलालपुर अंबेडकरनगर। दो ग्राम पंचायतों के बीच स्थित सरकारी जमीन पर अवैध कब्जेदार और महिला मनरेगा मजदूरों मे  हुई मारपीट व आगजनी में पुलिस ने भीम आर्मी के हस्तक्षेप पर ग्राम प्रधान समेत 10 से 15 अज्ञात महिलाओ के विरुद्ध मारपीट तोड़फोड़ आगजनी,एस सी एस टी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।प्रकरण मालीपुर थाना के खजुरी करौंदी गांव में सोमवार की है। सोमवार को जलालपुर ब्लॉक के टिकरी ग्राम पंचायत के प्रधान दीपक सिंह दर्जनो महिला मनरेगा मजदूरों के साथ खजुरी करौंदी गाँव के सीमा पर स्थित खलिहान की जमीन की साफ सफाई करने  के लिए पहुंचे थे।इस सरकारी जमीन पर दलित परशुराम ने लकड़ी आदि रखकर कब्जा कर लिया था।जब मनरेगा महिला मजदूर खलिहान की जमीन पर रखा गया लकड़ी  हटाने लगे तो अवैध कब्जेदार परशुराम के घर की महिलाएं मना करने लगी।इतने मे परशुराम के घर की महिलाएं मनरेगा मजदूरों से झगड़ा करते हुए लकड़ी  पुनः  रखने लगी। वाद विवाद के बीच मनरेगा मजदूरों और परशुराम के घर के महिलाओ के बीच वाद विवाद होने के साथ साथ धक्का मुक्की शुरू हो गई। वहां मौजूद  लोगबीच बचाव करने लगे।इसी दौरान सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस मामले को शांत करा कर कार्य बंद करा दिया और दोनो पक्षों को थाना जाने का निर्देश दिया। परशुराम अपने घर की महिलाओ और प्रधान मनरेगा मजदूरों को लेकर थाना चले गए। जहां अचानक परशुराम के छप्पर  में आग लग गई। छप्पर में आग लगते ही वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। आग की सूचना पर ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते हुए छप्पर मे बंधे जानवरो को खोल दिया। जब तक फायर कर्मी पहुंचते तब तक छप्पर में रखा भूसा और गेंहू के साथ पूरा छप्पर जलकर राख हो गया।


भीम आर्मी के लोगों ने पहुंच दर्ज कराई एफआईआर


दलित का घर ठाकुर प्रधान द्वारा जलाने का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी मंडल पदाधिकारी अपने दर्जनों समर्थको के साथ घटना स्थल पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हालचाल लिया ततपश्चात वहां से सीधे मालीपुर थाना पहुंच गए और मुकदमा दर्ज नही होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। पुलिस ने परशुराम को तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत अन्य 10 से 15 महिलाओ के विरुद्ध आगजनी मारपीट तोड़फोड़ एससीएसटी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।

पीड़ित परशुराम ने बताया कि मेरे छप्पर में प्रधान ने अपने सहयोगियों के साथ आग लगा दिया जिससे मेरा छप्पर और इसमें रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। उधर टिकरी ग्राम प्रधान दीपक सिंह ने बताया कि जब छप्पर में आग लगी है उस समय मैं थाने पर मौजूद था यह साजिश के तहत आग लगाया गया है और मुझे फसाने का प्रयास किया जा रहा है । प्रधान दीपक की तहरीर पर सुरेश वर्मा, परशुराम और सूरज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।  शिवांगी त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version