Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या कसाबबाड़ा मोड पर बीच रोड पर लगा है विद्युत पोल, विर्सजन यात्रा...

कसाबबाड़ा मोड पर बीच रोड पर लगा है विद्युत पोल, विर्सजन यात्रा निकलना सम्भव नही – मनोज

0

◆ कसाबबाडा मोड के विद्युत पोल को शिफ्ट करने की प्रशासन से किया मांग


◆ विर्सजन जलूस के पथ पर दुश्विरियों का केन्द्रीय समिति ने किया निरीक्षण


अयोध्या। 24 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विर्सजन जलूस के मार्गो का केन्द्रीय समिति के सदस्यों ने निरीक्षण किया। केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने निरीक्षण के दौरान बताया कि एक तरफ जहां जीआईसी से फतेहगंज चौराहा तक एवं रिकाबगंज चौराहे से सिविल लाइन चौराहे तक विसर्जन मार्ग ठीक नहीं है। जीआईसी से कसाबबाड़ा मोड पर एक विद्युत पोल को हटाए जाने के लिए बार-बार अनुरोध करने के बावजूद अभी तक कोई काम नहीं हुआ है। इस पोल की वजह से शोभा यात्रा निकल पाना संभव नहीं है। क्योंकि यह ओवरब्रिज और रोड के बीच में है तथा इस पर जो तार लगे हैं वह भी बहुत नीचे हैं। जिस कारण से इसको हटाया जाना अत्यंत ही आवश्यक है। लेकिन विभागीय अधिकारी समस्या के निराकरण के लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं है जिससे शोभायात्रा के दौरान कोई दुर्घटना भी घट सकती है।

केंद्रीय समिति के सह संयोजक गगन जायसवाल और सुप्रीत कपूर ने प्रशासन से मांग किया कि पूरे नगर और विसर्जन मार्ग पर बिजली सहित जियो और अन्य केबल जो काफी नीचे है उन्हे कल तक ऊंचा कर दिया जाए जिससे विसर्जन में कोई समस्या ना आने पाए।

केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष ने बताया कि नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों भदरसा, सोहावल, रुदौली, बीकापुर, मया बाजार, बारून, कुचेरा में मां की प्रतिमा का विसर्जन भी 24 अक्टूबर मंगलवार को ही है। केंद्रीय समिति के ग्रामीण क्षेत्रों के पदाधिकारी महंत धनुषधारी शुक्ला अयोध्या, ध्रुव गुप्ता मया बाजार,अनिल मिश्र रुदौली,अनिल गुप्ता सोहावल,अशोक गुप्ता बीकापुर,भगवती प्रसाद गुप्ता दयालु भदरसा आदि लगातार अपने क्षेत्रों में पर्व और विसर्जन से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

निरीक्षण करने वालों में जे एन चतुर्वेदी, जोनल प्रमुख बजरंगी साहू, राजेश गौड़,अतुल सिंह,अखिलेश पाठक,पवन निषाद,राजू जायसवाल,अमित कनौजिया,चंदन गुप्ता,आलोक शंकर,सुनील मौर्य,विशाल गुप्ता वासु,राजेश श्रीवास्तव,अजय विश्वकर्मा,जनार्दन पांडे,संजय श्रीवास्तव दिनेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version