जलालपुर अम्बेडकर नगर। दर्जनो गांव के लोगों के आवाजाही के लिए तमसा तमसा नदी पर बना लकड़ी का पुल पानी के तेज बहाव के चलते बह जाने की सूचना पर जिलाधिकारी ने अपने मातहतों के साथ मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। ग्रामीणों की सुविधा के लिए तत्काल दो नाव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। विदित हो कि तहसील के करमुल्हा गांव स्थित तमसा नदी घाट पर आसपास के ग्रामीणो के सहयोग से लकड़ी का पुल बनाया गया था। इसी लकड़ी के पुल के सहारे आसपास के दर्जनों गांव के छात्र छात्राओं महिला पुरुषों का आवागमन करते थे। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से वार्तालाप करऔर बीडीओ भियांव को मनरेगा से बंधा ऊंचा कराने का निर्देश दिया। ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी को इस का स्टीमेट तैयार करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान ग्रामीणों से बात चीत के बाद जिलाधिकारी ने मातहतो के साथ नाव पर बैठ कर उस पार गये जहां की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जलालपुर सुभाष सिंह, क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार, तहसीलदार संतोष कुमार,खंड विकास अधिकारी भियांव अंजली भारतीय तथा ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।