जलालपुर अम्बेडकर नगर। सामाजिक संस्था आई एम होप फाउंडेशन जलालपुर ने प्रति माह की तरह 46 अनाथ बच्चों को दो हजार रुपये की दर से शिक्षा अनुदान देकर एक बार फिर मासूम चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना जलालपुर के एसआई जिज्ञासु सोम ने अपने हाथों से बच्चों को अनुदान का लिफाफा सौंपते हुए कहा कि अनाथ बच्चों का सहयोग करना बहुत ही पुण्य की बात है। इन बच्चों को शिक्षित करना अति आवश्यक है । इस संस्था द्वारा किया जा रहा सहयोग अनुकरणीय व सराहनीय है।।इस दौरान संस्था के अध्यक्ष फैजान मेंहदी उपाध्यक्ष अबूतोराब ने कहा कि उनके फाउंडेशन का सपना है कि जो बच्चे के अनाथ हो गये है उनको धनाभाव के कारण शिक्षा से वंचित न रहेगे। और शिक्षित हो कर आत्मनिर्भर बनें।इस बीच मुख्य अतिथि के संग संस्था के संस्थापक अबूतोराब व अध्यक्ष फैजान मेंहदी ने कुल 46 बच्चों को 92 हजार रुपये का वितरण किया । इस अवसर पर मो.जमा, नातिक मेंहदी, अमीर हैदर,नीरज गौड़ समेत अन्य मोजूद रहे।