Home Uncategorized महिला ने ग्राम सचिव पर लगाया आवास के नाम पर रूपये मांगने...

महिला ने ग्राम सचिव पर लगाया आवास के नाम पर रूपये मांगने का आरोप

0
ayodhya samachar

आलापुर अंबेडकर नगर। जहांगीर गंज विकास खंड अन्तर्गत चक माधवपुर निवासी बिंदु दुबे पत्नी राजेंद्र प्रसाद ने ग्राम सचिव पर अपात्र बताते हुए आवास काटने का आरोप लगाया है। बिंदु ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है।

शिकायतकर्ता बिंदु

शिकायतकर्ता बिंदु ने आरोप लगाया कि वह  प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्र हैं, जिनके पास इस समय झोपड़ी और मिट्टी से निर्मित एक छोटा सा मकान है। वह किसी तरह से अपना जीवन यापन कर रही है। आवास के लिए कई बार ब्लॉक स्तर, मुख्यमंत्री पोर्टल पर और इससे संबंधित अधिकारी, प्रधान को लिखित में भेज दिया था। संबंधित के समक्ष उपस्थित होकर अपनी व्यथा सुनाई थी,जिस पर उनका आवास आ गया। लेकिन ग्राम सचिव जितेंद्र सिंह ने उनको अपात्र बताकर उनका आवास निरस्त करा दिया। शिकायतकर्ता  ने ग्राम सचिव पर रूपये मांगने का आरोप लगाया और बताया कि रूपये न दे पाने की वजह से उसका आवास काट दिया गया। इस विषय मे जब खंड विकास अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। वही ग्राम सचिव ने रूपये मांगे जानें की बात से इन्कार किया और बताया मिलने पर बात करेगें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version