कुमारगंज, अयोध्या। जिला मुख्यालय से लगभग पचास किलो मीटर दूर स्थित अमानीगंज विकासखंड परिसर में किसान कल्याण केंद्र बना है। मंगलवार को दोपहर एक बजे तक किसान कल्याण केन्द्र में ताला लटका रहा था। जिसकी सूचना जिला कृषि अधिकारी को दी गई तो उन्होंने पहले स्टाफ की कमी बताते हुए आगे कहा कि किसान कल्याण केंद्र के नोडल अफसर उप कृषि निदेशक होते हैं। उपकृषि निदेशक के द्वारा स्टाफ की कमी हेतु शासन को कई बार पत्राचार कर अवगत कराया जा चुका है। ताला लगा होने पर उन्होंने कहा कि संबंधित से बात करता हूं क्यों ताला लगा है केंद्र पर और जिम्मेदार से जवाब तलब कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दे कि अभी दो दिन पूर्व जिले में तैनात उपकृषि निदेशक संजय त्रिपाठी का स्थानांतरण गैर जनपद हो चुका है। विकासखंड अमानीगंज परिसर में ही किसान कल्याण केंद्र की बिल्डिंग स्थापित हैं। मंगलवार को प्रभारी खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह भी मौजूद थे। खंड विकास अधिकारी को किसान कल्याण केंद्र पर ताला लगा होने की जानकारी से जब अवगत कराया गया तो उन्होंने एडीओ एग्रीकल्चर अजय कुमार सिंह को मौके पर भेजा। एडीओ एग्रीकल्चर ने बताया कि बीज गोदाम और कृषि रक्षा इकाई दोनों का प्रभार महेश कुमार के पास है। वह जिला मुख्यालय गए है तथा केन्द्र की चाभी भी उन्हीं के पास है इस वजह से ताला नहीं खुला है। किसान कल्याण केन्द्र पर समर बहादुर सिंह बीटीएम, अंकुर सिंह एटीएम, बीज गोदाम/कृषि रक्षा इकाई महेश कुमार को लेकर कुल चार लोगों की केंद्र पर तैनाती हैं।
मंगलवार दोपहर एक बजे विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत टिकटी गांव निवासी किसान रघुराज व कई अन्य किसान बीज वा कीट नाशक दवा लेने केंद्र पर आए थे लेकिन केन्द्र पर ताला लटका देख मायूस होकर लौट गए। सूत्रों की माने तो इस केंद्र पर लापरवाही वर्षों से होती चली आ रही हैं कोई भी जिम्मेदार अधिकारी गंभीरता से संज्ञान नहीं लेता हैं। जिसका खामियाजा क्षेत्रीय किसानों को झेलना पड़ता है। एक ओर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करती है लेकिन इस किसान कल्याण केंद्र पर इस तरह की लापरवाही नजर आती है। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी नीतीश कुमार को अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा बात करता हूं किसान कल्याण केंद्र का ताला क्यों बंद है। लोकसभा चुनाव के उपरान्त अयोध्या की चर्चा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद अखिलेश यादव में खूब कर रहें हैं।