अयोध्या। छत्तीसगढ़ से अनोखे राम भक्तों का एक जत्था राम नगरी अयोध्या पहुंचा है। सभी भक्तों के पूरे शरीर पर राम-राम का टैटू बना हुआ है। इनके समुदाय में पिछले 150 वर्षो से अधिक समय से अपने शरीर के हर हिस्से पर रामनाम लिखने की परंपरा है। इस समुदाय में जुड़ने के लिए जाति और धर्म की बात नहीं होती। जो भी अपने शरीर पर राम नाम लिखना शुरू कर देता है इनके समुदाय रामनामी समुदाय में शामिल हो जाता है। यह समुदाय छत्तीस गढ़ के खासतौर पर जांगजीर चंपा, विलासपुर, रायपुर समेत 6 जिलों में खासतौर पर पाया जाता है।वही शरीर पर रामनाम लिखने के लिए यह स्याही भी खुद बनाते है और इन्ही के समुदाय के वरिष्ठ लोग मोटा या पतला लिखने के लिए एक साथ 2 या 3 सुई को आपस में बांध कर राम नाम लिखते है। इस समुदाय में जुड़ने के लिए शर्त है कि लोग शाकाहारी रहेंगे., नशे का सेवन नहीं करेंगे और झूठ नही बोलेंगे। इनकी आने वाली पीढ़ी भी रामनाम के प्रति आकर्षित है और आगे भी अपनी परंपरा को इसी तरह बढ़ाना चाहते है।