Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर बकाया वसूली करने निकली राजस्व टीम का वाहन रोककर व्यापारियों ने जम...

बकाया वसूली करने निकली राजस्व टीम का वाहन रोककर व्यापारियों ने जम कर किया बवाल

0

जलालपुर अम्बेडकर नगर। बकाया वसूली करने निकली राजस्व टीम में शामिल नायब तहसीलदार की गाड़ी रोक कर व्यापारियों ने जम कर बवाल किया और नायब तहसीलदार समेत राजस्व टीम को गाड़ी में आधे घन्टे से अधिक बंधक बनाये रखा। एसडीएम जलालपुर से वार्ता व कोतवाल संतोष कुमार सिंह के समझाने बुझाने के बाद व्यापारी शांत हुए। गुरुवार दोपहर बाद व्यापारियों को सूचना मिली कि एक गाड़ी पर बैठे लोग खुद को जीएसटी का अधिकारी बता कर व्यापारियों से वसूली कर रही है। आरोप है कि टीम में शामिल लोग दुकान ही नहीं ठेले पर रखे सामान की रसीद मांगने के साथ सामान को जब्त करने का प्रयास कर रहे थे। जिस के बाद उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आनंद जायसवाल, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र समेत दर्जन भर से अधिक व्यापारियों ने गाड़ी का पीछा करना शुरू किया और नगर स्थित मेहरोत्रा गली में गाड़ी को सामने खड़े होकर रोक लिया जिस में नायब तहसील दार अमर नाथ दूबे, अमीन राजेश सिंह समेत आधादर्जन राजस्व कर्मी बैठे मिले, और गाड़ी के सामने खड़े होकर नारे बाजी करने लगे और गाड़ी में नायब तहसीलदार व राजस्व कर्मी को बंधक बनाये रखा। नायब तहसील दार सफाई देते रहे कि वह बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए निकले मगर व्यापारियों ने उन की एक न सुनी देखते ही देखते वहां भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गयी। इस बीच व्यापारियों ने एसडीएम जलालपुर से वार्ता किया तो एसडीएम ने शाम में बैठ कर वार्ता करने की बात कह कर उन्हें शांत किया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल संतोष कुमार सिंह  ने समझा बुझा कर व्यापारियों को गाड़ी के सामने से हटाया तब कहीं जाकर नायब तहसीलदार समेत अन्य राजस्व कर्मी तहसील के लिए रवाना हुए। उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आनंद जायसवाल समेत अन्य व्यापारियों ने उपजिला अधिकारी पवन जायसवाल को इस संबंध में एक शिकायती पत्र देकर कहा कि शासन के मंशा के विपरीत व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version