जलालपुर अंबेडकर नगर। देशी शराब ठेके के बगल छप्पर में 30 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है । मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के पेठिया बनवा गांव का है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी धर्मेद्र पुत्र अच्छेलाल गांव में स्थित देसी शराब के ठेके के बगल एक छप्पर रखा हुआ था जिसमें गुरुवार को मृत हालत में पड़ा हुआ था। जिसे देखकर लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंचे कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।मृतक के दो बच्चे हैं । लोगों का कहना है कि युवक नशेड़ी किस्म का का था संभावना जताई जा रही है कि शराब पीने के कारण इसकी मौत हो गई है फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की मौत किन कारणों से हुई है।