Home News प्राण प्रतिष्ठा के लिए बन रही टेंट सिटी साधनों से है सम्पन्न

प्राण प्रतिष्ठा के लिए बन रही टेंट सिटी साधनों से है सम्पन्न

0

◆ पुराना बाग बिजेसी में बनी टेंट सिटी में मंदिर आंदोलन के महापुरूषों के नाम बसाए गए हैं छः नगर


अयोध्या । प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले आगंतुको के लिए पुराना बाग बिजेसी में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा बसाई जा रही टेंट सिटी (तीथ क्षेत्र पुरम्) को छह नगरों में बांटा गया है। नगरों के नाम मंदिर आंदोलन के महापुरुषों के नाम पर रखे गये हैं। सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की देख रेख के लिए गली प्रमुख तैनात करने की तैयारी चल रही है।

विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय पदाधिकारी और तीर्थ क्षेत्र पुरम के प्रभारी कोटेश्वर जी बताते हैं कि परमहंस रामचंद्र दास, गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ, बाबा राम अभिलाष दास वामदेव जी महाराज, मोरोपंत पिंगले और ओंकार भावे के नाम पर नगरों के नाम हैं। प्रशासनिक भवन क्षेत्र को अशोक सिंघल परिसर नाम दिया गया है। प्रत्येक नगर में पानी आपूर्ति के लिए दो नलकूप के अतिरिक्त तीन-तीन हजार लीटर का वाटर टैंक भी होगा। प्रत्येक नगर के लिए बारह हजार लीटर पानी का इंतजाम है। पूरे परिसर तक आवाज पहुंचाने के लिए ध्वनि विस्तारक की व्यवस्था है। केंद्रीय प्रसारण के अलावा हर नगर का अपना सूचना प्रसारण केन्द्र होगा ताकि भोजन जलपान के लिए बुलाया जा सके। पुस्तकों का स्टाल भी लगाया जाएगा। पुरम के पांच भोजनालय एक संस्था चलाएगी। यहां संतों के लिए चौदह सौ कमरे तैयार किए गए हैं। करीब तीन सौ वाहनों की पार्किंग के साथ ही चालकों को ठहराने का अलग इंतजाम है। ठंड के मौसम को देखते हुए हर नगर में ओपीडी स्थापित की गई है, व दस शैय्याओं वाला अस्पताल स्थापित किया गया है।

कोटेश्वर जी के अनुसार बीएसएनएल , एयरटेल और जियो को मोबाइल टावर के लिए जगह आवंटित कर दी गई है। दो गाड़ियों से लैस नलकूप समेत फायर स्टेशन भी होगा।

परिसर के प्रभारी गजेन्द्र जी बताते हैं बिजली आपूर्ति के लिए पुरम में तीन ट्रांसफार्मर होंगे। यहां के भोजनालय प्रभारी नवीन जी के अनुसार इस समय करीब तीन सौ लोगों का भोजन यहां बन रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version