Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या एक ही वाचनालय का दो साल में हुआ दो बार लोकार्पण

एक ही वाचनालय का दो साल में हुआ दो बार लोकार्पण

0

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील परिसर में विधायक निधि से निर्मित वाचनालय का दो वर्ष के अंदर दो बार लोकार्पण किया गया। वाचनालय निर्माण में भारी अनियमितता की बार एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत के बाद कार्यदाई संस्था द्वारा आनन-फानन में निर्माणाधीन वाचनालय का कार्य पूरा करा करके बीते शुक्रवार को बार एसोसिएशन मिल्कीपुर को हस्तांतरित कर दिया गया।
मिल्कीपुर तहसील परिसर में अधिवक्ताओं हेतु वाचनालय बनाए जाने का जिम्मा कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड को सौंप दिया गया था। कार्यदाई संस्था द्वारा अर्ध निर्मित वाचनालय का तत्कालीन भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा 2022 का चुनाव नजदीक आता देख बिल्डिंग का आनन-फानन में फीता काटकर लोकार्पण कर दिया गया था। जिसके बाद बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला सहित दर्जनों की संख्या में अधिवक्ताओं ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि वाचनालय का कार्य पूरा नहीं है। वाचनालय का कार्यदाई संस्था द्वारा बगैर शौचालय व सेप्टिक टैंक निर्माण कराए सहित बिना विद्युतीकरण हुए ही भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा लोकार्पण कर दिया गया। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की शिकायत को संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने मामले में टीम गठित करके जांच आख्या रिपोर्ट तलब कर ली थी। जांच रिपोर्ट में वाचनालय का कार्य अधूरा पाई जाने सहित निर्माण में भारी अनियमितता उजागर हुई थी। जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यदाई संस्था को अधूरे बिल्डिंग निर्माण कार्य की सुधि पुनः आई और अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कराते हुए बीते शुक्रवार को बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला को अधिवक्ताओं की मौजूदगी में वाचनालय भवन हस्तांतरित कर दिया। शुक्रवार को निवर्तमान भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा लाखों की लागत से तैयार नवनिर्मित वाचनालय की बिल्डिंग का फीता काटकर दोबारा लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चौरसिया, मंत्री बृजेश कुमार मिश्रा, शिवपूजन पांडे, शंभू नाथ तिवारी, लल्लू प्रसाद तिवारी, अमरजीत सिंह, बृजेश कुमार पांडे, शशि भूषण मिश्रा, एमपी सिंह, अरुणेश त्रिपाठी, बृज नाथ मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version