Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या ऊंचे और लंबे होंगे रामपथ से जुड़ी गलियों के रैंप, राम पथ...

ऊंचे और लंबे होंगे रामपथ से जुड़ी गलियों के रैंप, राम पथ से जुड़ने वाली 50 मीटर से लंबी गली होगी सीसी

0

◆ डा. लोहिया एवं नरेंद्रदेव वार्ड में ’नगर की सरकार आपके द्वार  अभियान


अयोध्या। राम पथ से जुड़ी गलियों के रैंप ऊंचे और लंबे होंगे जिससे इससे आसानी से रामपथ पर आया जा सके। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे नगर की सरकार आपके द्वार अभियान के दौरान शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने निर्माण खंड सहायक अभियंता को रैंप लंबा और ऊंचा कर सुविधाजनक बनाने का निर्देश दिया। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर निगम के अधिकारियों ने डा. लोहिया एवं नरेन्द्र देव वार्ड में सार्वजनिक रूप से नगर निगम से जुड़ी शिकायतें सुनी। राम पथ से जुड़ी 50 मीटर से अधिक गली को सीसी करने की मांग पर नगर आयुक्त ने प्रस्ताव बनाने का निर्देश सम्बंधित को दिया। खुली नालियों पर तत्काल पत्थर लगवाने का निर्देश महापौर ने दिया। डोर टू डोर कूडा न उठाने की शिकायत पर कार्यवाही करने को कहा।


गलियों से निर्माण कार्य का मलबा हटवाने के निर्देश


गलियों में निर्माण कार्य के बाद बचा हुआ मलबा कई जगह जमा था। इससे सफाई कार्य में बाधा आ ही रही है। आवागमन भी प्रभावित होने की समस्या सामने सामने आई। इस पर नगर आयुक्त ने तत्काल मलबा हटवाने का निर्देश दिया।


पार्कों की नियमित सफाई की हिदायत


रोहिणी नगर कॉलोनी भ्रमण के लिए पहुंचे महापौर और नगर आयुक्त ने पार्कों की स्थिति पर असंतोष जताया और कहा कि इसकी नियमित सफाई होनी चाहिए, ताकि लोग पार्कों में सुबह और शाम ग्रीन अयोध्या की थीम को साकार करते हुए बिता सके। यहां पार्षद रामभवन यादव ने पार्कों में उद्घाटन का शिलापट न लगे होने का मुद्दा उठाया। यहां हैंडपंप भी खराब मिला। इसे ठीक करने के निर्देश दिए गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version