◆ बोले – अखिलेश यादव और सीएम योगी दोनों में सबसे ज्यादा किस पर आपराधिक मुकदमें
मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर सुरक्षित विधानसभा के उपचुनाव में जुबानी जंग शुरू हो गई है। गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला था तो शुक्रवार को मिल्कीपुर विधानसभा के रायपट्टी गांव में स्थित प्रसिद्ध गहनागदेव बाबा मंदिर प्रांगण में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।
सपा सांसद ने कहा कि अयोध्या लोकसभा की तरह मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में भी जनता भारतीय जनता पार्टी को आईना दिखाने का काम करेगी। एक बार फिर से मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के दिल्ली वाले नेता जानते हैं कि मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत होगी और चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी के दिल्ली वाले नेता सीएम योगी को मुख्यमंत्री पद से हटा देंगे। उन्होंने कहा कि जनता छुट्टा मवेशियों, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से परेशान हो गई है। मिल्कीपुर में अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों को भी सांसद अवधेश प्रसाद ने एक-एक कर जनता को गिनाया। कहा कि फर्जी एनकाउंटर और बुलडोजर नीति के सहारे सरकार जनता पर तानाशाही करना चाहती है। लेकिन जनता ने मन बना लिया है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आईना दिखाएगी।
सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों में किसके ऊपर सबसे ज्यादा आपराधिक मुकदमें है और कौन माफिया है, इस बात का फैसला मिल्कीपुर की जनता उपचुनाव में अपने वोट के जरिए देगी। कार्यक्रम को पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय, छेदी सिंह, रामजी पाल, पृथ्वीराज यादव, माखन लाल यादव, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा, सिराज अहमद सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। संचालन विधानसभा महासचिव यदुनाथ यादव ने किया।