अयोध्या। महिला सिपाही पर सरजू एक्सप्रेस में जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी अनीस को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। इस घटना में शामिल दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार भी किया गया है । इनके ऊपर एक लाख का इनाम रखा गया था। एसटीएफ व पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में इस घटना को अंजाम दिया गया है।
एसटीएफ ने बताया की सरजू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला कांस्टेबल के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था । जिसमें जीआरपी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस मामले में एसटीएफ अयोध्या पुलिस से सूचनाओं को साझा कर रही थी। अभियुक्तों की फोटो पहचान जारी की गई थी। सूचना के आधार पर इनायत नगर थाना क्षेत्र में अभियुक्त को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। जिसमें पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया । एक भागने में सफल रहा। जिसके लिए पुलिस सर्च अभियान चलाया । पुराकलंदर थाना क्षेत्र में इसअभियुक्त से पुनः मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। परंतु आत्मसमर्पण न करने पर पुलिस फायरिंग में अनीश खान घायल हो गया। जिसकी जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई ।वहीं दो अन्य अभियुक्त आजम खान और विशंभाल दयाल का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है । घटना में पुलिस कर्मी भी घायल है