Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या दीपोत्सव में दीपों के साथ स्वयंसेवकों की संख्या का किया गया निर्धारण

दीपोत्सव में दीपों के साथ स्वयंसेवकों की संख्या का किया गया निर्धारण

0

◆ मार्किंग कार्य पूर्ण, 8 नवम्बर से प्रारम्भ होगा दीपों को बिछाने का कार्य


अयोध्या। अयोध्या दीपोत्सव में दीपों के स्वंयसेवकों की संख्या का निर्धारण विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। 51 घाटों पर 21 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित करने के लिए आवासीय परिसर सहित सम्बद्ध 27 महाविद्यालयों, इण्टरमीडिएट के 19 कालेज तथा 45 स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता होगी। घाटों पर 24 लाख से अधिक दीए बिछाने के लिए 25 हजार से अधिक स्वयंसेवक शामिल होंगे जिनमें शिक्षक, छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेटस एवं स्वयंसेवी होंगे।

       इस संबंध में दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने सभी घाटों पर दीए की संख्या के साथ स्वयंसेवकों की संख्या का निर्धारण कर दिया गया है। राम की पैड़ी की घाट संख्या एक पर 65000 दीपों के सापेक्ष 765 स्वयंसेवक दीप जलायेंगे। घाट दो पर 38000 दीपों के लिए 447 स्वयंसेवक, घाट तीन पर 48000 के लिए 565 स्वयंसेवक, घाट चार पर 61000 दीपों के लिए 718 स्वयंसेवक, घाट पांच पर 24000 के सापेक्ष 282 स्वयंसेवक, घाट छ पर 31000 दीप हेतु 365 स्वयंसेवक, घाट सात पर 68000 के सापेक्ष 800 स्वयंसेवक वहीं घाट आठ पर 69000 दीपकों के लिए 812 स्वयंसेवक, घाट नौ पर 88700 के लिए 1044 स्वयंसेवक, घाट दस पर 85500 के सापेक्ष 840 स्वयंसेवक लगाये गये है।

       वहीं घाट ग्यारह पर 75500 के लिए 752 स्वयंसेवक, घाट बारह पर 105000 के सापेक्ष 1235 स्वयंसेवक, घाट तेरह पर 75500 के सापेक्ष 888 स्वयंसेवक, घाट चौदह पर 105100 दीप हेतु 1236 स्वयंसेवक, घाट पंद्रह पर 37000 के लिए 435 स्वयंसेवक, घाट सोलह पर 44000 के सापेक्ष 518 स्वयंसेवक, घाट सत्रह पर 46000 के लिए 541 स्वयंसेवक, घाट अठारह पर 20000 के सापेक्ष 235 स्वयंसेवक, घाट उन्नीस पर 50000 के सापेक्ष 588 स्वयंसेवक, घाट बीस पर 52000 के सापेक्ष 612 स्वयंसेवक, घाट इक्कीस पर 23000 हेतु 271 स्वयंसेवक, घाट बाइस पर 22300 के सापेक्ष 262 स्वयंसेवक, घाट तेइस पर 6700 के लिए 79 स्वयंसेवक, घाट चौबीस पर 11500 के सापेक्ष 135 स्वयंसेवक, घाट पच्चीस पर 16500 के सापेक्ष 194 स्वयंसेवक, घाट छब्बीस पर 16000 दिए हेतु 188 स्वयंसेवक, घाट सताईस पर 16000 के लिए 188 स्वयंसेवक, घाट अठाईस पर 52000 के सापेक्ष 612 स्वयंसेवक, घाट उन्तीस पर 55000 के सापेक्ष 647 स्वयंसेवक, घाट तीस पर 32000 के लिए 376 स्वयंसेवक तैनात किए जायेंगे।

     दूसरी ओर घाट इक्तीस पर 23000 के लिए 271 स्वयंसेवक, घाट बत्तीस पर 20000 के सापेक्ष 235 स्वयंसेवक, घाट तैतीस पर 16000 के लिए 188 स्वयंसेवक, घाट चौतीस पर 16000 के सापेक्ष 188 स्वयंसेवक, घाट पैतीस पर 12000 के लिए 241 स्वयंसेवक, घाट छत्तीस पर 30000 के सापेक्ष 353 स्वयंसेवक, घाट सैतीस पर 950000 दीयों के लिए 1118 स्वयंसेवक तथा घाट अड़तीस के लिए 95000 दीए बिछाने के लिए 1118, घाट उन्तालिस पर 94000 के लिए 1106 स्वयंसेवक, घाट चालीस पर 94000 के सापेक्ष 1106 स्वयंसेवक तैनात किए जायेंगे।

      इसी क्रम में चौधरी चरण सिंह के घाट इकतालिस पर 60000 के लिए 706 स्वयंसेवक, घाट बयालिस पर 60000 के सापेक्ष 706 स्वयंसेवक, घाट तिरालिस पर 60000 के लिए 706 स्वयंसेवक, घाट चौवालिस पर 60000 के सापेक्ष 706 स्वयंसेवक, घाट पैतालिस पर 60000 दीयों के लिए 706 स्वयंसेवक तथा घाट छियालिस के लिए 70000 दीए बिछाने के लिए 824 स्वयंसेवक नियुक्त किए गए है। वहीं घाट सैतालिस, अड़तालिस, उन्चास, पचास एवं इक्यावन पर साठ साठ दीए के सापेक्ष 706 व 706 स्वयंसेवक नियुक्त किए गए है।

      दीपोत्सव नोडल अधिकारी ने बताया कि 11 नवम्बर को होने वाले दीपोत्सव की तैयारियां पूरी की जा रही है। 07 नवम्बर से घाटों पर दीए रखने का कार्य शुरू हो जायेगा। 8 नवम्बर से स्वयंसेवकों द्वारा घाट समन्वयकों की निगरानी में घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू हो जायेगा। अयोध्या के 51 घाटों का मार्किंग कार्य सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील के देखरेख में सम्पन्न हो गया है। इसे पूरा कराने लिए 25 से अधिक कर्मी लगाये गये थे। दीपोत्सव को सफल बनाने के लिए इण्टर कालेजों के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को दीपों को सजाने व जलाने को लेकर प्रशिक्षित किया गया है। इनमें अभी तक 12 से अधिक कालेजों को पीपीटी एवं वीडियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है। दीपोत्सव को लेकर स्वयंसेवकों में काफी उत्साह है और पूरी सतर्कता के साथ दीप प्रज्ज्वलित करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version