◆ गुरूवार को आस्था स्पेशल ट्रेनों से पहुंचे हजारों श्रद्धालु
अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में दर्शनार्थियों की संख्या नित नए कीर्तिमान गढ रही है। राम लला के दर्शनों के लिए पूरे देश से रोजाना हजारों की संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे है। प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में दस गुणा वृद्धि हो गई है। 22 जनवरी से अभी तक 40 लाख भक्तों ने रामलला का आशीर्वाद प्राप्त कर चुके है।
