आलापुर, अम्बेडकर नगर। नगर पंचायत जहागीरगंज के नए अधिशासी अधिकारी मिल गए हैं। बुधवार को उमेश कुमार पासी ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया। गौरतलब है कि पूर्व अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी का कुछ दिनों पूर्व स्थानांतरण अयोध्या जिले की भदरसा नगर पंचायत में हो गया था, जिसके बाद से यह पद रिक्त चल रहा था।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद उमेश कुमार पासी ने सभासदों के साथ बैठक कर नगर की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर में रुके हुए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द शुरू कराया जाएगा। साथ ही कहा कि जनता को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी वार्ड में कोई समस्या उत्पन्न होती है तो सभासदों के माध्यम से उसे त्वरित रूप से हल कराया जाएगा। नगर के विकास और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखना प्राथमिकता में रहेगा।