अम्बेडकर नगर। जिले के नाऊसाण्डा स्थित जयराम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर छात्रों और अभिभावकों से अवैध शुल्क वसूलने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले को लेकर एक हिंदू सेवा सुरक्षा सेवा संघ द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए जांच की मांग की है।
जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा शासन के नियमों की अनदेखी करते हुए छात्रों से मनमाने ढंग से शुल्क वसूला जा रहा है। शिकायतों के अनुसार, कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों से 50 रुपये, कक्षा 9 और 10 से 550 रुपये तथा कक्षा 11 और 12 से 600 रुपये बतौर प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है। जबकि कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा का प्रावधान है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि विद्यालय सरकारी है, ऐसे में केवल शासन द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जाना चाहिए। आरोप है कि प्रधानाचार्य द्वारा लगातार अवैध वसूली की जा रही है, जिससे छात्र और अभिभावक दोनों ही परेशान हैं।
जिलाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी से तत्काल जांच कर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री कार्यालय, मंडलायुक्त अयोध्या तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है। शिकायती पत्र देते समय हिंदू सुरक्षा संघ के जिला अध्यक्ष शशि प्रकाश वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष बृजेश तिवारी, विधानसभा अध्यक्ष जगपाल वर्मा सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।