Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या श्रृंगारहाट से हनुमानगढ़ी तक श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिए नगर...

श्रृंगारहाट से हनुमानगढ़ी तक श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिए नगर निगम लगाएगा टेंट

0

◆ चैत्र राम नवमी मेला की तैयारियों को लेकर महापौर ने नगर निगम अधिकारी संग की समीक्षा


अयोध्या। अयोध्या धाम स्थित जोनल कार्यालय में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान तय किया गया कि सर्वाधिक भीड़ वाले क्षेत्र में श्रृंगारहाट से हनुमानगढ़ी तक श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिए टेंट लगाया जाएगा।

महापौर ने कहा कि पूरी दुनिया की नजर राममंदिर के कारण अयोध्या पर है। लाखों श्रद्धालु रामलला का प्रकटोत्सव देखने के लिए यहां आएंगे, इन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसका ध्यान रखना नगर निगम का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सफाई, पेयजल, पार्किंग सहित व्यवस्था संबंधी किसी भी प्रकार की खामी नहीं रहनी चाहिए। लापरवाही होने पर अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

नगर आयुक्त ने रामपथ, धर्म पथ पर लगाए गए स्मार्ट वॉटर कियाक्स की मरम्मत एवं सफाई गुरूवार तक कर लेने तथा वहां साइनेज बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समय से वाटर एटीएम की भी सफाई हो जानी चाहिए। उन्होंने हेल्थ एटीएम पर ओआरएस के साथ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश जलकल विभाग के अधिकारियों को दिए। कहा कि सफाई के लिए बीट वार ड्यूटी लगाकर भंडारा स्थलों एवं रामनवमी मनाने वाले मंदिरों पर सफाई कर्मी तैनात कर दिए जाएं। राममंदिर, कनक भवन समेत प्रमुख मंदिरों से निकलने वाले निर्मालय को पृथक करने के लिए अलग से सफाई कर्मियों की व्यवस्था रहेगी, ताकि निर्मालय का सम्मानजनक निस्तारण किया जा सके। जिन स्थलों पर सार्वजनिक शौचालय नहीं है, वहां मोबाइल टॉयलेट लगाने एवं सफाई कर्मी तैनात करने का भी निर्देश उन्होंने दिया।

उन्होंने निर्देश दिया कि ग्लूकोन-डी पिलाने के लिए लगाए गए स्टॉल पर पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध रहे। पार्किंग स्थल, शौचालय, श्रद्धालुओं के जूता-चप्पल रखने के लिए बनाए गए शू-रैक स्थल के आसपास साइनीज बोर्ड लगाया जाना चाहिए, ताकि किसी को जानकारी के अभाव में भटकना न पड़े। उन्होंने कंट्रोल रूम को 24 घंटे क्रियाशील रखने का भी निर्देश दिया।

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि बैठक में अपर नगर आयुक्त वागीश कुमार शुक्ल, सुमित कुमार, जोनल अधिकारी अयोध्या धाम अशोक कुमार गुप्त, सहायक अभियंता निर्माण राजपत यादव, सहायक अभियंता जल जयकुमार, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अयोध्या धाम राजेश कुमार झा, अयोध्या कमल कुमार, अवर अभियंता निर्माण अमित जायसवाल, अवर अभियंता जल शशिकला, सफाई निरीक्षक देवी प्रसाद शुक्ला, विजेंद्र वर्मा, राकेश वर्मा आदि मौजूद थे।


86 वाहनों से हटाए जाएगा मेला क्षेत्र का कचरा


अयोध्या धाम में मेले के दौरान निकलने वाले कूड़ा-कचरा को हटाने के लिए 86 वाहनों की  उपलब्धता रहेगी। इसके साथ ही पांच मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन, चार लीटर पिकर, घाटों की बेहतर सफाई के लिए प्रेशर वाशर एवं स्क्रबर प्रेशर वाशर आदि की व्यवस्था रहेगी।


मेला क्षेत्र में होगी 30 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था


श्रद्धालुओं की भारी संख्या में संभावित आगमन के दृष्टिगत अयोध्या धाम में बनाए गए सामुदायिक/ सार्वजनिक शौचायलयों के अतिरिक्त प्रमुख स्थलों पर केयरटेकर सहित 30 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है।


अयोध्या धाम में पेयजल के संसाधन


  • 132 स्थलों पर स्थाई पेयजल आपूर्ति व्यवस्था

  • 111 स्थलों पर अस्थाई पेयजल आपूर्ति व्यवस्था

  • 995 हैंडपंप पेयजल सेवा के लिए क्रियाशील

  • 332 स्टैंड पोस्ट क्रियाशील

  • 30 वॉटर टैंकर मेला क्षेत्र में होंगे उपलब्ध

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version