Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या प्रभारी मंत्री ने गिनाई केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार उपलब्धियां

प्रभारी मंत्री ने गिनाई केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार उपलब्धियां

0

◆ केन्द्र सरकार के दस वर्ष व प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय समारोह का प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन


◆ समारोह में योजनाओं के लाभार्थियों को दिए गए स्वीकृत पत्र


अयोध्या। केन्द्र सरकार के 10 वर्ष व यूपी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने परे राम कथा पार्क में तीन दिवसीय जनपदीय विकास उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। विकास समारोह का उद्घाटन प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मौके पर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली रामचन्द्र यादव, मिल्कीपुर चन्द्रभानु पासवान, बीकापुर डा0 अमित सिंह चौहान, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व एसएसपी राजकरन नैय्यर, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इससे पूर्व प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा  लगायी गयी प्रदर्शनी के स्टॉलों व सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष की उपलब्धि पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित उत्कर्ष के 8 वर्ष व यूपी के उपयोगी 8 वर्ष रिपोर्ट कार्ड नामक पुस्तिका व फोल्डर का विमोचन किया गया।  सूचना विभाग द्वारा तैयार उत्तर प्रदेश के 8 वर्षो की सफलता की उपलब्धियां व महाकुंभ 2025 पर आधारित लघु फिल्म को देखा।

प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी ने पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रदेश सरकार के आठ वर्ष व केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी। कहा कि सीएम योगी उत्तर प्रदेश के लगातार दो बार मुख्यमंत्री रहकर इतिहास रचा है और सरकार ने जनता के हितों पर समर्पित होकर जन कल्याण योजनाओं को पूर्ण कर रहे है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में चौमुखी विकास के लिए काम करते हुये रोटी कपड़ा व मकान के साथ साथ इलाज से लेकर निचले पायदान के जीवनयापन हेतु अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जो सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंच रही है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले 08 वर्षो के भीतर सरकारी नौकरियों में आठ लाख से ज्यादा नौजवानों को सरकारी नौकरियों के माध्यम से रोजगार दिया। इसमें सबसे ज्यादा पुलिस बल के एक लाख 65 हजार से ज्यादा नौजवानों को भर्ती किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या के भीतर पिछले 8 वर्षो में डबल इंजन की सरकार ने 33 हजार करोड़ रूपये की परियोजनाओं से अयोध्या का विकास के लिए दिया। अयोध्या में एक मेडिकल कालेज, एक अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन का सौन्दर्यीकरण, रामपथ, भक्तिपथ व धर्मपथ मार्गो का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण आदि अनेक कार्यो के साथ साथ प्रभु श्रीरामलला का गर्भगृह का भूमिपूजन तथा प्रभु श्रीरामलला की स्थापना व भव्य मंदिर निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, जिससे अयोध्या में रोजगार के अवसरों के साथ साथ पर्यटकों का भारी संख्या में आवागमन हो रहा है। अयोध्या का दीपोत्सव को विश्व स्तरीय आयोजन किया जाता है जिस पर पूरे विश्व की नजर रहती है और दीपोत्सव में सम्मिलित होने के लिए उत्सुक होता है तथा प्रत्येक दीपोत्सव में एक नया कीर्तिमान स्थापित हो रहे है। अयोध्या से देश के दर्जनों शहरों से जोड़ा जा रहा है। अन्त में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को प्राप्त हो इसके लिए तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल विभागों द्वारा लगाये गये है जिसमें अयोध्यावासी आकर जानकारी प्राप्त कर सकते है, चाहे वह प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, वृद्वापेंशन, शादी अनुदान, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से जो भी जिस योजना से पात्र हो उसको उस योजना का लाभ दिया जायेगा।

समारोह को महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायकगण, जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित की गई। दिव्यांगजन विभाग के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत, मुख्यमंत्री अभ्युद्य योजना हेतु पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया। श्रम विभाग के अन्तर्गत कन्या विवाह सहायता योजना व मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के आठ लाभार्थियों को, उद्योग विभाग द्वारा उद्योग प्रोत्साहन के लिए आठ युवाओं को ऋण वितरण किया गया। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी कला बोर्ड, कृषि विभाग, आवासीय योजना, पेइंग गेस्ट योजना आदि के लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया गया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, कृषि अधिकारी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version