◆ केन्द्र सरकार के दस वर्ष व प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय समारोह का प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन
◆ समारोह में योजनाओं के लाभार्थियों को दिए गए स्वीकृत पत्र
अयोध्या। केन्द्र सरकार के 10 वर्ष व यूपी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने परे राम कथा पार्क में तीन दिवसीय जनपदीय विकास उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। विकास समारोह का उद्घाटन प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मौके पर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली रामचन्द्र यादव, मिल्कीपुर चन्द्रभानु पासवान, बीकापुर डा0 अमित सिंह चौहान, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व एसएसपी राजकरन नैय्यर, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
