Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या पूर्व मंत्री ने कहा कि सपा सरकार में कुशल कारीगरों मिलता था...

पूर्व मंत्री ने कहा कि सपा सरकार में कुशल कारीगरों मिलता था आईटीआई का प्रमाण पत्र

0

अयोध्या। समाजवादी पार्टी ने नगर निगम चुनाव को लेकर शहीद भवन में बैठक पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने किया। पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लिए जितना काम समाजवादी पार्टी की सरकार ने किया है उतना काम आज तक किसी सरकार ने नहीं किया उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज का प्रतिनिधि देते हुए नेता जी ने मुझे दो बार एमएलसी व दो बार मंत्री बनाया। उन्होने कहा कि सपा की सरकार में समाज के उत्थान के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाया जाए जिसमें विश्वकर्मा समाज को वर्कशॉप लगाने के लिए ग्राम सभा की भूमि भी आवंटित करने का काम किया था विश्वकर्मा समाज लोहार बढ़ई का काम पुश्तैनी होता है और वह कुशल कारीगर माना जाता है इसलिए सपा सरकार में कुशल कारीगर को आईटीआई का प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश हुआ था परंतु केंद्र की भाजपा सरकार ने इस पर रोक लगा दी। उन्होने कहा कि विश्वकर्मा जयंती पर सपा सरकार में नेता जी ने अवकाश घोषित की था भाजपा सरकार में हमेशा विश्वकर्मा समाज का उत्पीड़न ही किया है इसलिए विश्वकर्मा समाज को समाजवादी पार्टी का मेयर व पार्षद बनाना आवश्यक है जिससे विश्वकर्मा समाज का भला हो सके। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा समाजवादी पार्टी के मुखिया नेताजी व अखिलेश यादव कि जब भी सरकार बनी है उन्होंने हमेशा सभी वर्गों का विकास बिना किसी भेदभाव के किया है इसी का परिणाम है कि आज भी समाजवादी पार्टी के साथ बड़ी संख्या में नौजवान किसान मजदूर व्यापारी अकड़ा पिछड़ा सभी लोग साथ हैं और आने वाले नगर निकाय चुनाव में जिले में भारी सफलता मिलेगी। सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने आज शहीद भवन पर विश्वकर्मा समाज की बैठक करके निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की है। इस मौके पर मुख्य रूप से विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद विश्वकर्मा महानगर अध्यक्ष प्रीतम विश्वकर्मा प्रभारी पवन विश्वकर्मा अध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा सुभाष विश्वकर्मा अनिल शर्मा रमाकांत यादव महंत अनिल मिश्रा चौधरी बलराम यादव प्रमोद विश्वकर्मा योगेंद्र विश्वकर्मा सुनील विश्वकर्मा अशोक विश्वकर्मा गिरजेश विश्वकर्मा राममिलन विश्वकर्मा दीपक विश्वकर्मा संजय विश्वकर्मा अरविंद विश्वकर्मा कन्हैया विश्वकर्मा अमरनाथ विश्वकर्मा रामफेर विश्कर्मा जितेंद्र विश्वकर्मा कन्हैया लाल प्रेम यादव डॉ अनुराग आनंद यादव करन यादव जसराज यादव आदि लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version