◆ कम्पोजिट विद्यालय कुचेरा में छात्र छात्राओं के शैक्षिक स्तर को परखा
◆ मरीजों व रसोईयों की मांगो के लिए वार्ता करने का दिया आश्वासन
अयोध्या। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने बुधवार को मिल्कीपुर विधानसभा के कुमारगंज सौ शैय्या अस्पताल तथा कम्पोजिट विद्यालय कुचेरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आशा देवी मंदिर पिठला कुमारगंज में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में पहुंच कर कलश यात्रा को रवाना किया।
कुमारगंज सौ शैय्या अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों तथा उनके परिजनों से वार्ता की। मरीजों ने सही इलाज होने के बात कही। मरीजों ने बताया कि यहां पर अल्टासाउंड की मशीन है। मरीजो ने काफी दिनों से रेडियोलाजिस्ट की तैनाती नहीं होने कारण अल्टासाउंड न होने की बात कही। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने डिप्टी सीएम से वार्ता कर जल्द तैनाती का आश्वासन दिया। कम्पोजिट विद्यालय कुचेरा बाजार में निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से वार्ता किया। उनके शैक्षिक स्तर को परखा। उपस्थिति कम होने पर प्रधानाध्यापिका ने बताया कि त्यौहारों के कारण छात्रों की उपस्थिति कम है। उन्होंने प्रधानाध्यापिका तथा अन्य अध्यापकों को निर्देशित किया कि बच्चों के अभिभावकों से वार्ता करें तथा व्यक्तिगत मिल कर छात्रों को ड्रेस में स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करें। जुलाई माह से रसोईयों का वेतन भुगतान न होने की शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर दीपावली से पहले वेतन भुगतान करवाने का आश्वासन दिया।
पिठला कुमारगंज में आयोजित 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में कलश पूजन के उपरान्त कलश यात्रा को रवाना किया। जिसमें क्षेत्र की हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
जिला पंचायत रोली सिंह ने बताया चिकित्सा व स्वास्थ्य की उत्तम व्यवस्थाओं के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है। आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में उच्चकोटि के शिक्षकों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जाती है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, चन्द्रबली सिंह, प्रधान डीके सिंह, सुरेन्द्र सिंह, भगवती सिंह सहित जिला पंचायत के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।