अंबेडकर नगर। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय कृषक संगोष्ठी/ सेमिनार का आयोजन विकासखंड कटेहरी के रमाशंकर प्रभा पीजी कॉलेज सुखारी गंज में आयोजित किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि राज मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश दिनेश प्रताप, एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा जनपद के विकासखंड भीटी, कटेहरी, अकबरपुर व बसखारी के केला, सेब, अमरूद, बेर, मशरूम, ड्रैगन फ्रूट, ग्लाडियो, गेंदा व सब्जी की खेती में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील कृषकों यथा देवनारायण पांडे, राधेश्याम सिंह, श्रीमती हीरावती तिवारी, नरेंद्र बहादुर सिंह, सुनील सिंह, विजेंद्र वर्मा, अमन वर्मा, वीरेंद्र मिश्रा, कमलेश वर्मा, सुनील वर्मा, अविनाश पटेल, भुुलई,रमाशंकर सिंह , विनय वर्मा तथा देवकांत मिश्रा को अंगवस्त्र, माला और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह कटेहरी और भीटी विकासखंड के छः उद्यमियों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत डेमो चेक देकर सम्मानित किया गया, जिसमें शासन के अनुमन्य अनुदान 35 प्रतिशत है । इसी तरह मंत्री जी द्वारा वृहद वृक्षारोपण के तहत एक पेड़ मां के नाम 2000 पौधों – आम, अमरूद, आंवला ,नींबू सहजन करौंदा आदि वितरण किया गया। 50 कृषकों को प्याज बीज तथा 15 कृषक को केला उद्यान रोपण हेतु,10 कृषक को आम और अमरुद उद्यान रोपण हेतु स्वीकृति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा जनपद में विधानसभा कटेहरी क्षेत्र में मंडी परिषद द्वारा निर्मित 620.40 लाख लागत के 13 संपर्क मार्गों ( कुल लंबाई 25.60 किलोमीटर) के मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया गया।
मरम्मत कार्य शिलान्यास की सूची
सम्पर्क मार्ग कटेहरी बाजार से बरवां तक मरम्मत कार्य।
सम्पर्क मार्ग काही तिवारीपुर होते हुए त्रिलोकपुर माहपारा तक मरम्मत कार्य।
सम्पर्क मार्ग तिवारीपूर से बड़ेरिया तक मरम्मत कार्य।
सम्पर्क मार्ग मिखारीपुर से श्रवण क्षेत्र मरम्मत कार्य।
सम्पर्क मार्ग जलालपुर सेहरा आरा मर्शीन से राम मुरत सिंह के घर तक मरम्मत कार्य।
सम्पर्क मार्ग टेमा जू०हा0 स्कूल से पंचमदास कुटी राम बाबा स० मार्ग पर समन्धा तक मरम्मत कार्य।
सम्पर्क मार्ग ग्राम सभा खड़सा से चमरा के बांध तक मरम्मत कार्य।
सम्पर्क मार्ग कटेहरी पीच मार्ग से मदनगढ़ होते हुये तमसा नदी तक मरम्मत कार्य ।
सम्पर्क मार्ग निनामपुर गांव से इमिलिया नहर तक मरम्मत कार्य।
सम्पर्क मार्ग भीटी उमरावा मार्ग से झनका तक मरम्मत कार्य।
सम्पर्क मार्ग रामबाबा इन्टर कालेज से लोहझरा तक मरम्मत कार्य।
सम्पर्क मार्ग नरायनपुर मरम्मत कार्य सम्पर्क मार्ग हरदोपुर मरम्मत कार्य।
कार्यक्रम के दौरान उपनिदेशक उद्यान श्रीमती गीता त्रिवेदी, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार तिवारी तथा संबंधित अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।