मिल्कीपुर,अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील में तैनात रहे नायब तहसीलदार अमानीगंज राम प्रकाश मिश्र के सेवानिवृत्त होने पर संग्रह अमीन संघ के द्वारा अमीन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मिल्कीपुर तहसील के संग्रह अमीन संघ द्वारा सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार राम प्रकाश मिश्र को राम दरबार का चित्र, रामायण की पुस्तक और फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार ने मौजूद कर्मचारियों से कहा कि किसी कार्य को संम्पन्न करने के लिए सब का सहयोग जरूरी होता है। यहां सब का अच्छा सहयोग मिला। राजस्व विभाग में 34 वर्षों तक जनता की सेवा की और अयोध्या जिले की मिल्कीपुर तहसील में भी 1 वर्ष सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। आप सभी मिलकर कार्य करें जिससे आपका भी गुणगान हो।
कार्यक्रम का संचालन संग्रह अमीन संघ मिल्कीपुर तहसील अध्यक्ष उदयभान सिंह ने किया।कहा कि जाकि रहीं भावना जैसी प्रभु मुरत देखी तिन तैसी। नायब तहसीलदार के एक वर्ष के कार्यकाल की खूब सराहना की।मिल्कीपुर तहसील संग्रह अमीन संघ आपको आश्वासन देता है कि जब भी याद करेंगे हमेशा आपके सहयोग में खड़ा मिलेगा। इस मौके पर राम सुरेश शर्मा, राम प्रकाश, मुरलीधर, राजेंद्र सिंह, उदय प्रताप, राम मनोरथ, रंजीत, बंशराज, योगेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, सत्येंद्र तिवारी, श्री भगवान, राकेश कुमार, कृष्ण रक्षित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।