Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या झाड़ियों में मिले युवक के शव की हुई पहचान , पिता की...

झाड़ियों में मिले युवक के शव की हुई पहचान , पिता की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

0

मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर के करीब स्थित एक देवस्थान के सामने झाड़ियां में मिले 35 वर्षीय युवक के शव की पहचान बृजेश कुमार यादव पुत्र देवी प्रसाद निवासी सण्डरी थाना कोतवाली रुदौली के रूप में हुई है। मामले में युवक के पिता ने अपने बेटे की पत्नी सात लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा काम किए जाने हेतु पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला ने सात लोगों के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य मिटाने की गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है। बताते चलें कि बीते सोमवार को ग्रामीणों ने खड़भड़िया धरमगंज मार्ग स्थित किसान इंटर कॉलेज के पास झाड़ियां में 35 वर्षीय युवक का शव देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था। युवक के शर्ट की जेब में मिले कुछ कागजातों के आधार पर इनायत नगर पुलिस युवक की पहचान में जुट गई थी जहां सूचना मिलने के बाद युवक के परिजन मौके पर पहुंचे थे और पिता ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि हमारा बेटा बृजेश, अरफाक डेयरी रिकाबगंज अयोध्या पास रहकर नौकरी करता था। पैसे को लेकर ससुराल वालों से कुछ वाद विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर हमारे बेटे की हत्या कर दी गई और शव को छुपा दिया था। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला ने बताया कि पिता की तहरीर पर अपराध संख्या 339/2024 धारा 103(1), 238(ए), 61(2)(ए) बीएनएस के तहत सुरजीत पुत्र सूबेदार, सूबेदार पुत्र अज्ञात, मनीषा पत्नी बृजेश यादव, व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version