Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या झाड़ियों में मिला अज्ञात नवजात का शव, पुलिस करवा रहीं पोस्टमार्टम

झाड़ियों में मिला अज्ञात नवजात का शव, पुलिस करवा रहीं पोस्टमार्टम

0
ayodhya samachar

मिल्कीपुर, अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के नेवाज का पुरवा गांव स्थित शारदा सहायक नहर की पटरी के बगल अज्ञात नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी होने पर आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गईं। नवजात बच्ची को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। ग्रामीणों ने सूचना डायल 112 एवं स्थानीय पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है।  प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज अमरजीत सिंह ने बताया कि अज्ञात नवजात शिशु का शव झाड़ियों के बीच में पड़ा था पास में ही एक कंबल पड़ा था। शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नही दिख रहे थे, जिसे कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्पष्ट हो सकेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version