◆ बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, पिता की जिम्मेदारी का भार अब बेटी पर
मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवा गांव में कमरे में लगे पंखे के हुक से फंदे से अधेड़ का शव लटकता मिला। पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इनायत नगर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे कमरे के अंदर 40 वर्षीय दिनेश कुमार रैदास पुत्र रामू का शव पंखे के हुक से लटकता मिला। घटना की जानकारी तब हुई जब मृतक का 14 वर्षीय बेटा नीरज घर आया तो देखा कि कमरे की कुंडी अंदर से बंद है। तब बेटे ने खिड़की से देखा तो उनके पिता फंदे से लटके हुए हैं। बेटे ने घटना की सूचना परिवार सहित आस-पड़ोस के लोगों को दी। जिसके बाद परिजनों द्वारा उक्त मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिस पर प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ल थाने के उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह सहित पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर दरवाजे की कुंडी तोड़वाया और फंदे से शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही ग्रामीणों की मानें तो मृतक पेंटिंग का कार्य करके परिवार का पेट पाल रहा था। बीते कई महीनो से मृतक का स्वास्थ्य खराब चल रहा था। मृतक के तीन बच्चे हैं जिसमें सबसे बड़ी बेटी रागिनी 20 वर्ष जिसकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई चल रही है, बेटा नीरज 14 वर्ष तथा आदर्श 12 वर्ष का है। मृतक की पत्नी लीला वती प्राइवेट स्कूलों में साफ-सफाई का कार्य करती है।
स्थानीय लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म कि बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, पिता की मौत के बाद अब कैसे हो पाएगी तीनों बच्चों की पढ़ाई। पेंटर पिता की सारी जिम्मेदारी अब बिटिया रागिनी के कंधे पर कैसे निभा पाएगी घर की जिम्मेदारियां।