◆ फरीदाबाद में गुजरात व हरियाणा एटीएस के संयुक्त अभियान हुई है गिरफ्तारी
◆ मिल्कीपुर के मजनाई गांव का रहने वाला है संदिग्ध आतंकी, पुलिस की टीमों ने किया पूछताछ
अयोध्या। फरीदाबाद में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान चार महीना पहले दिल्ली जमात में गया था। वहां से वह विशाखापट्नम गया। इसके बाद वह 24-25 नवम्बर को फिर से लौटकर मिल्कीपुर के इनायतनगर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर आया था। मिल्कीपुर के मजनाई के रहने वाले अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की कई टीमों ने उसके पिता अबू बकर से पूछताछ किया। अब्दुल रहमान के परिजन फिरहाल उसकी गतिविधियों के बारें में कोई भी जानकारी होने से इंकार कर रहे है।
अब्दुल रहमान के पिता अबू बकर ने बताया कि थाने पर उन्हें मामले के बारें में कुछ बताया नहीं गया। केवल पूछताछ हुई। उसके बाद घर जाने के लिए कहा गया। अपने बेटे की गतिविधियों के बारें में कोई ध्यान नहीं दिया। वह ईरिक्शा चलाता था। चार महीना पहले वह दिल्ली जमात में गया था। वहां से विशाखापतनम गया। 24-25 नवम्बर को वह वापस लौटा था। उसके गतिविधियों के बारें में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। वह दसवीं पास है। मजनाई के एक कालेज में उसने शिक्षा ग्रहण किया है। एक मार्च को दिल्ली जाने को बता कर घर से निकला था।