Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किशोरी की मौत, सपा विधायक...

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किशोरी की मौत, सपा विधायक ने 50 लाख मुआवजे की किया मांग

0

मिल्कीपुर/ कुमारगंज, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के थाना खंडासा क्षेत्र के कंजी गांव निवासी एक किशोरी खेत की ओर जा रही थी। जहां खेत में गिरे 11 हजार हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस चौकी खांडसा क्षेत्र के कंजी गांव निवासी राम अवध की छोटी बेटी सुबह किरन खेत की ओर जा रही थी वेदनाथ सिंह के खेत के पास पहुंची और खेत में हुई बेरीकेडिंग का तार उठाकर खेत में घुसने लगी तभी खेत में गिरे 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। गांव की अन्य महिलाओं ने जब घटना को देखा तब जोर-जोर से चिल्लाने लगीं चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीण विद्युत तार की चपेट में आई किरन को बचाने के लिए लाठी डंडों से तार को हटाने का प्रयास कर ही रहे थे तब तक विद्युत सप्लाई भी कट गई लेकिन युवती की मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष खांडसा मनोज यादव, चौकी प्रभारी खांडसा शैलेश द्विवेदी महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और मृतका किरन के शव का पंचायत नामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजनों में सन्नाटा पसरा हुआ है। वही इस घटना से व्यथित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सपा विधायक अवधेश प्रसाद ने विद्युत विभाग की घोर लापरवाही का आरोप लगाया है और विद्युत विभाग की तरफ से मृतका के परिजनों को 50 लाख रूपये का मुआवजा और लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए आगे उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं घटती रहतीं है क्योंकि विद्युत विभाग जर्जर तारों की रिपेयरिंग कभी नहीं करता जिसका खामियाजा गरीब व ग्रामीण जनता को भुगतना पड़ता है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version