Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

0

अयोध्या। ऑनलाइन कार्यों के बढ़ते बोझ , पंजीकाओं का डिजिटलीकरण व अन्य शिक्षक समस्याओं के लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने तहसील सदर रामेश्वर प्रसाद व बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय को ज्ञापन दिया।

संजय सिंह ने  बताया कि सरकारी आदेश जारी हुआ है कि शिक्षकों की ऑनलाइन बायोमेट्रिक हो, हम शिक्षक संघ सरकारी फरमान से सहमत हैं। लेकिन विद्यालय का समय 9 बजे है और कोई शिक्षक 9 बजकर 1 मिनट में आता है तो उसको अनुपस्थित कर दे रहे हैं, हमारी मांगे हैं कि अगर कोई शिक्षक देर से पहुंचता है तो उसकी अनुपस्थिति ना किया जाए और कोई अगर हाफ टाइम में जाना चाह रहा है तो उसे हाफ लिव  छुट्टी दिया जाए। कोई शिक्षक लगातार 3 दिन देर से आता है तो उसका एक दिन वेतन काट लिया जाए, लेकिन अगर कोई शिक्षक 1 मिनट लेट से आता है तो उसका वेतन न काटा जाए।

इस अवसर पर उमा शंकर, अलोकेश रंजन  ,मंजेश मौर्य, अशोक वर्मा, चंद्र शेखर सिंह, द्वारिका धीश उपाध्याय, रंजीत यादव,राजनारायण सिंह,रामजी सिंह,राज कुमार वर्मा, रंजना वर्मा, शमशाद जकिया,रुक्मणि ,फूलचन्द्र सरोज,सुनील प्रताप,कंचन मौर्या,गोविंद वर्मा,भास्कर यादव ,बृजेश सिंह,मनुजेश यादव, आदि शिक्षक मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version