◆ 25 लाख से बनेगा वादकारी प्रतीक्षालय, सुलभ शौचालय व अधिवक्ता भवन का इंटरलॉकिंग- अवधेश प्रसाद
मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय स्थित अधिवक्ता भवन में सोमवार को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि बार काउंसिल आफ उ० प्र० के पूर्व उपाध्यक्ष जय नारायण पाण्डेय रहे।
सोमवार को तहसील मुख्यालय स्थित अधिवक्ता भवन में बार एसोसिएशन अयोध्या के अध्यक्ष पारस नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष दिनेश कांत यादव, मंत्री गंगा प्रसाद द्विवेदी, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय राम संवारे, संयुक्त मंत्री प्रशासनिक चंद्रशेखर पाण्डेय सहित कार्यकारिणी सदस्यों राजेंद्र प्रसाद चौरसिया, श्री प्रकाश पाण्डेय, बृजनाथ मिश्रा, संदीप कुमार शुक्ला, शशि भूषण मिश्र सहित जितेंद्र कुमार सिंह को शपथ दिलाई गई।
समारोह को संबोधित करते हुए मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए अधिवक्ताओं के लिए वादकारी प्रतीक्षालय, सुलभ शौचालय सहित अधिवक्ता भवन के सामने इंटरलॉकिंग कार्य कराए जाने हेतु 25 लाख दिए जाने की घोषणा की है। समारोह को शंभू नाथ तिवारी, बृजेश पांडे, महेंद्र प्रताप सिंह, दयानंद पांडे, शिवपूजन पांडे सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला ने किया। इस मौके पर एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष हरिमोहन शंकर श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह द्वितीय, शिव शंकर यादव, अभय शंकर द्विवेदी, अरुणेश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता व वादकारी मौजूद रहे।