अयोध्या। शहर के जीआईसी परिसर में मतगणना होने के बाद नवनिर्वाचित के समर्थकों ने जीत की खुशी का जश्न मनाया। सभी ने ढोल नगाड़ों और लड्डू खिलाकर जीत का जश्न मनाया। जिसमें भाजपा, सपा,निर्दल, एवं पीस पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों ने अबीर गुलाल उड़ा कर जश्न मनाया।
अभिराम दास वार्ड से निर्दल पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद सुल्तान अंसारी ने जीत हासिल की। जीत के बाद समर्थकों ने उत्साह का माहौल दिखा। समर्थकों ने एक दूसरे से गले मिलकर और मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।जीत के बाद सुल्तान अंसारी ने कहा कि मेरे वार्ड की जनता ने बहुत ही भारी मतों से 442 वोटों से विजय कराया है। सभी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। हमेशा वार्ड की जनता के साथ सुख दुख में खड़ा रहूंगा। सरकार की जो योजना चलाई जा रही है उसका अपने वार्ड की लोगों को लाभ दिलवाएंगे।वही बड़े भाई इमरान अंसारी ने भाई की इस जीत का श्रेय वार्ड की जनता को दिया। इस मौके पर समाजसेवी मोहम्मद इरफान उर्फ नन्हे चाचा बेटे को जीत की मुबारकबाद दी।
पीस पार्टी से वजीरगंज के चंद्रगुप्त नगर वार्ड से पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद सलीम ने 28 वोट से जीत हासिल की।समर्थकों ने पार्षद प्रत्याशी की जीत पर जश्न मनाया और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी। इस दौरान पार्षद सलीम ने अपने वार्ड की जनता आभार व्यक्त किया।और इसके साथ ही पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब को धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने कहा मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता पर टिकट देकर भरोसा जताया। वार्ड में जो भी कमियां है उसे जल्द पूरा किया जाएगा।
अवधपुरी कॉलोनी वार्ड से निर्दल पार्षद सौरभ सिंह सूर्यवंशी ने जीत दर्ज की। उनकी जीत पर समर्थकों और घरवालों में खुशी का माहौल देखने को मिला। पार्षद प्रत्याशी ने सबसे पहले अपने वार्ड की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा हमारे वार्ड की जनता ने जिस तरह से मेरे पर भरोसा जताया है, मैं उनके हर सुख-दुख में खड़ा उतरूंगा।जो भी विकास के कार्य नहीं हुए हैं।उसको जल्द पूरा कराऊंगा। इस दौरान पार्षद के पिता रविंद्र प्रताप सिंह ने अपने वार्ड की जनता और बेटे को जीत की बधाई दी। इस मौके पर महेश माझी, जेके श्रीवास्तव, पन्ना लाल गौर, विनोद कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिंह, सुदामा मिश्रा, उमाशंकर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
अश्वनी पुरम कॉलोनी वार्ड से सपा पार्षद प्रत्याशी जगत नारायण यादव ने जीत दर्ज कराई।इस दौरान समर्थकों में जीत का जश्न मनाया। पार्षद प्रत्याशी ने अपने वार्ड की जनता जनाधार को धन्यवाद दिया। हमारी जनता ने मुझे मौका एक बार फिर से दिया।वही कहा कि मुझे जनता के प्रत्येक समाज औऱ प्रत्येक वर्ग ने मुझे वोट दिया। आभार व्यक्त करता हूं।
झूलेलाल नगर वार्ड से निर्दल पार्षद प्रत्याशी अभिनव पांडे ने बड़ी जीत दर्ज की है। मतगणना के दौरान भाजपा और निर्दल में ड्रा मैच हुआ था। दोनों को 1019 वोट पड़े थे। लकी ड्रा हुआ जिसमें भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। निर्दल पार्षद अभिनव पांडे विजई हुए। इस जीत के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल रहा. सभी ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी।उन्होंने कहा कि 5 सालों में अब वार्ड में विकास कार्यों की गंगा बहेगी।
मणिराम दास छावनी की निर्दलीय पार्षद आभा पांडे पत्नी रिशु पांडे विजई हुए। विजई होने के बाद समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। और जीत की अग्रिम बधाई दी। पार्षद के पति रिशु पांडे ने बताया कि यह मणिराम दास छावनी की जनता की जीत है।जो हमारे जैसे निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद दिया। वार्ड की जनता का ऋणी रहूंगा।
सरदार भगत सिंह वार्ड से भाजपा पार्षद संतोष सिंह ने अपनी जीत दर्ज कराई।इस दौरान समर्थकों में अबीर गुलाल उड़ा कर औऱ ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया, सभी ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। पार्षद ने कहा कि वार्ड की जनता का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद दिया मैं उनका आभारी हूं।
लक्ष्मी सागर नगर से सपा पार्षद वकार अहमद ने भी जीत दर्ज कराई। समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का पहले भी पार्षद रह चुका हूं, मुझे वार्ड की जनता ने फिर पार्षद बनाया है। मैं उनका बहुत-बहुत दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
अंबेडकर नगर वार्ड से निर्दल प्रत्याशी कपिल अहमद ने भी जीत दर्ज कराई।समर्थकों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ उनका स्वागत किया। वार्ड की जनता ने बधाई दी। पार्षद ने कहा कि क्षेत्र की जनता को मैं बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने मुझे एक बार फिर से मौका दिया। इन 5 सालों में जो कार्य अधूरे रह गए उसको और पूरा करने का कार्य करेंगे।
निषाद राज वार्ड से बसपा पार्षद गुंजन निषाद पत्नी अमर निषाद ने बड़ी जीत हासिल की।उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों ने हमें मौका दिया है हम उस पर खरे उतरेंगे। हमने अपने वार्ड की जनता से वादा किया है। जो भी वार्ड में कमियां है उसे जल्द पूरा कराएंगे। वही कहा कि निषाद समाज और सभी समाज के लोगों ने हमें जीत दिलाया है मैं उनका आभारी हूं। इस मौके पर समर्थक मौजूद रहे।