Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या छात्र अपनी पढ़ाई को दैनिक जीवन से जोड़े – जिलाधिकारी

छात्र अपनी पढ़ाई को दैनिक जीवन से जोड़े – जिलाधिकारी

0

◆ राजकीय महिला पॉलीटेक्निक में आयोजित हुई जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता


अयोध्या। जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महिला पॉलीटेक्निक परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नीतीश कुमार व अध्यक्ष जिला विज्ञान क्लब ने विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक निखिल सिंह के संयोजन में 20 विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 50 से अधिक विज्ञान मॉडल का प्रर्दशन किया गया।

प्रतियोगिता में भवदीय पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 के छात्र जय उपाध्याय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवदयाल जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के कक्षा 11 के विद्यार्थी देवास तिवारी ने एआई बेस्ड मॉडल बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एसएसबी इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की विद्यार्थी प्रिंस शर्मा ने वाटर अलार्म सिस्टम बनाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। भवदीय  पब्लिक स्कूल के कक्षा 9 के विद्यार्थी श्रेयांश मिश्रा चतुर्थ स्थान तथा सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के कक्षा 12 के विद्यार्थी अभय कुमार यादव पंचम स्थान पर रहे।

इस दौरान जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा विज्ञान प्रदर्शनी से छात्रों में साइंटिफिक टेंप्रामेंट का विकास होता है। छात्रों को अपनी पढ़ाई को दैनिक जीवन, रियल लाइफ से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के मध्य वैज्ञानिक सोच व दृष्टिकोण उत्पन्न करने के साथ विज्ञान के प्रश्न यथा-क्या, क्यों, कब, कैसे, कहाँ आदि को देखते हुए विज्ञान के विभिन्न पहुलओं का विश्लेषण करने हेतु एक मंच प्रदान करना है। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ 15 माडलों का चयन कर मंडल स्तर पर भेजा जाएगा। सभी प्रतियोगियों को भी प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र दिया गया।

            इस अवसर पर मुख्य रूप से बसंत कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि, जय राम प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक अयोध्या, एलपी सिंह प्रधानाचार्य राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अयोध्या उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version