अयोध्या । साकेत महाविद्यालय के छात्रों ने बिना कारण तीन दिन का अवकाश घोषित करने का आरोप महाविद्यालय प्रशासन पर लगाया है। इसके साथ चुनाव स्थगित होने पर भी अपना रोष व्यक्त किया है। छात्र नेता और अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आदित्यनाथ चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय में अलग-अलग जिलों से बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं लेकिन बिना समुचित कारण बताए महाविद्यालय बंद कर दिया गया।
जिससे बाहर से आने वाले छात्र और छात्राएं परेशान हो रहे हैं। छात्र नेता इमरान हाशमी ने महाविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि महाविद्यालय क्यों बंद किया गया है जो बच्चे बाहर से पढ़ाई करने जा रहे हैं उनका किराया कौन देगा।
3 दिन पढ़ाई का नुकसान होगा उसमें अतिरिक्त क्लास कौन देगा जिला प्रशासन या महाविद्यालय प्रशासन। छात्र नेता अजय मिश्रा ने कहा कि जब विश्वविद्यालय और शिक्षा के अन्य संस्थान नहीं बंद है तो हमारे महाविद्यालय को क्यों बंद किया गया। प्रशासन बोल रही है कि धारा 144 लगी हुई है लेकिन किसी भी शैक्षिक संस्थान में धारा 144 लागू नहीं होती है। हमारी मांग है कि महाविद्यालय प्रशासन इस 3 दिन के अवकाश का कारण बताएं अन्यथा हम सभी छात्र और छात्र नेता जिला अधिकारी से इस संबंध में मुलाकात करेंगे।